आईजोल:मिजोरम स्थित लुंगलेई के जंगलों में लगी आग अब बस्तियों में फैलने लगी है. 25 अपैल 2021 को राज्य सरकार ने आग को रोकने के लिए भारतीय वायु सेना की मदद मांगी थी. जिसे चलते भारतीय वायु सेना ने लुंगलेई और उससे लगे इलाकों में आग को बुझाने के लिए बंबी बकैट (Bambi Bucket) से लैस दो Mi-17V5 हेलीकॉप्टर तैनात किए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा से बात की और आगजनी से राज्य के कई क्षेत्र में पैदा हुई स्थिति का जायजा लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीटर पर कहा कि इस संकट पर काबू पाने के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया है . हम सभी मिजोरम के लोगों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं.