कोटा :राजस्थान के कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह भीषण आग (Fire in Kota Chemical Factory) लग गई. केमिकल में लगे आग को बुझाने के लिए दमकल मौके पर पहुंची. दमकल की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन आग पर अब तक काबू नहीं पाया गया है.
मौके पर पहुंची 6 दमकल :जानकारी के अनुसार आग को बुझाने के लिए अग्निशमन केंद्र सब्जी मंडी, श्रीनाथपुरम और अन्य जगह से छह दमकल मौके पर पहुंच चुकी है, जो आग बुझाने का प्रयास कर रही है. इस आग को देखते हुए पुलिस और अग्निशमन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. एहतियात के तौर पर इस फैक्ट्री पर जाने वाले आसपास के सारे रास्तों को बंद कर दिया गया है. वहीं, इस फैक्ट्री के नजदीक ही अन्य फैक्ट्रियां भी है, ऐसे में वहां भी आग (Fire in Kota Chemical Factory) पहुंचने का खतरा बना हुआ है.
कोटा के इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में आग यह भी पढ़ें- Fire in Chittorgarh: बाड़े में रखे मक्का के ढेर में लगी आग, लाखों का नुकसान
5 किलोमीटर दूर से दिख रहा धुंआ : कोटा शहर में करीब 5 किलोमीटर दूर से भी इस आग के धुएं का गुब्बार आसमान में देखा जा सकता है. मौके पर पहुंचे विज्ञान नगर थाने के एएसआई अमरचंद का कहना है कि यह आग इंडस्ट्रियल एरिया के रोड नंबर 4 और 5 के बीच में स्थित निंबार्क स्टेबलाइजर (Fire in Kota Chemical Factory) में लगी है. उनका कहना है कि केमिकल में आग लगी है. इसके मालिक प्रमोद अग्रवाल हैं. साथ ही फैक्ट्री में 24 घंटे काम चलता है. पहले छोटी सी जगह ही आग लगी थी, लेकिन यह आग धीरे-धीरे बढ़ती रही. ऐसे में उन्होंने यहां काम कर रहे सभी मजदूर व चौकीदार से लेकर सुपरवाइजर तक को भी बाहर निकाल दिया है. ऐसे में अंदर अभी भी कोई भी फसा हुआ नहीं है.
यह भी पढ़ें-उदयपुर में हादसा: सीमेंट गोदाम में लगी आग, चार दमकल गाड़ियां पहुंचीं
अग्निशमन अनुभाग के कार्मिकों के अनुसार अभी आग लगने के प्रारंभिक कारणों का भी कोई खुलासा नहीं हो पाया है. आग सुबह 7:45 पर लगी, जिसकी सूचना अग्निशमन अनुभाग को 7:55 पर मिली थी. फिलहाल, दमकल की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है. इस आग को बुझाने के लिए फायर फाइटर का नेतृत्व चीफ फायर ऑफिसर दीपक राजोरा और असिस्टेंट फायर ऑफिसर देवेंद्र गौतम कर रहे हैं. पुलिस ने एहतियात के तौर पर आसपास के सभी बिल्डिंग को खाली करा लिया है.