कानपुर:उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के बादशाहीनाका थाना क्षेत्र में सोमवार को आग लगने से हड़कंप मच गया. क्षेत्र की मलिन बस्ती के नौघड़ा स्थित एक मकान में सोमवार को अचानक आग लग गई. कुछ ही समय में आग ने मकान के ग्राउंड फ्लोर को भी अपने कब्जे में ले लिया, जिससे वहां रखा साड़ी और कपड़ा समेत अन्य समान थोड़ी ही देर में जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जहां आग बुझाने में लगी थी. वहीं, एक दारोगा ने अपनी जान जोखिम में डालकर मकान की तीसरी मंजिल पर चढ़कर आग बुझाने का प्रयास किया. जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
सोमवार को क्षेत्र की मालिन बस्ती के एक मकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने मकान के तीनों फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया. इससे मकान में रखे सारे समान जलकर खाक हो गए. मकान के सेकेंड फ्लोर पर जैन परिवार रहता था. वहीं, तीसरे फ्लोर पर गुप्ता परिवार किराए पर रहता था. जिस समय मकान में आग लगी, उस समय मकान में 4 लोग मौजूद थे. अधीनस्थ अफसरों से यह जानकारी मिली थी कि मकान के एक फ्लोर पर कुछ लोग भी फंसे हैं. इसके बाद लोहा मंडी चौकी के दारोगा अंकित खटाना ने बिना अपनी जान की फिक्र किए मकान के तीसरी मंजिल से पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया. इसके बाद जान जोखिम में डालकर खिड़की को तोड़ा. इसके बाद वो उस फ्लोर के अंदर गए.