इंदौर।शहर के शिप्रा थाना क्षेत्र स्थित पिपलिया गांव में ट्रासफार्मर आयल बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. हादसा शुक्रवार शाम का है. आग इतनी भीषण थी कि पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड ने पानी के 10 टैंकरों के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई. Indore Factory Fire
दूर से दिख रही थीं आग की लपटें :ये घटना शुक्रवार शाम 5 की है. तीन से चार घंटे के प्रयास के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. इस मामले में एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी का कहना है कि संभवतः फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई है. फैक्ट्री में अत्यधिक मात्रा में ट्रांसफार्मर आयल बनाने की बनाने की सामग्री रखी थी. जिस कारण आगजनी की घटना काफी भीषण हो गई. करीब 2 से 3 किलोमीटर दूर से ही आग की लपटें दिखाई दे रही थीं. Indore Factory Fire