Hamirpur News:जिले के थाना कुरारा क्षेत्र के जल्ला गाँव मे बुधवार की रात्रि को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. यहां घर सो रही एक.मा सहित दो बच्चियों की हीटर के शार्ट सर्किट से लगी आग में जिंदा जलकर मौत हो गई. दमकल की गाड़ी के सहयोग से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया है हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. हमीरपुर में आग (Fire in Hamirpur) लगने के बाद जिलाधिकारी चंद्र भूषण त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का मुआयना किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनीता (28) पत्नी राजूपाल रात में हीटर जलाकर सो रही थीं. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी तो उनकी दो बच्चों के साथ मौत हो गयी.
थाना कुरारा क्षेत्र के जल्ला गांव में बीती रात्रि करीब साढ़े दस बजे के करीब घर मे लगे हीटर की शार्ट सर्किट से आग लग गई . घर मे सो रहे मां अनिता 28 पत्नी राजू पाल और उसकी दो.मासूम पुत्री ,मोहिनी 6 पुत्री राजू पाल व रोहिणी 3 वर्ष पुत्री राजू पाल की मौके पर ही मृत्यु (mother with two daughters died in hamirpur) हो गई मौके पर पहुचीं ग्रामीणों व दमकल की.गाड़ी की गाड़ी ने आग पर काबू पाया है.
सूचना के बाद सूचना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर एवं थाना कुरारा पुलिस मौके पर पहुचीं.है. और पंचायत नामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा दिया हैं. हमीरपुर में मां और दो बेटियों की जलकर मौत होने के बाद पुलिस अधीक्षक हमीरपुर एवं जिलाधिकारी हमीरपुर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने बताया कि हीटर के सार्ट सर्किट से बिस्तर में आग लगने से मा सहित दो बच्चिया मौके पर जली पाई गई है. फील्ड यूनिट की टीम और पुलिस जांच कर रही है.पंचनामा के लिए बॉडी को भेजकर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही हों.
Room Heater Precautions: इस समय दुनियाभर के कई देशों सहित भारत भी शीत लहर की चपेट में है. इसके चलते देश में कई मौतें हो चुकी हैं. बहुत सारे कपड़े पहनने के बावजूद भी ठंड का एहसास होता रहता है, ऐसे में आजकल रूम हीटर का इस्तेमाल भी ज्यादा होने लगता है. अगर आप भी रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसे लेकर कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए, क्योंकि एक गलती से यह रूम हीटर आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. सर्दी का मौसम आते ही आते साल रूम हीटर के कारण होने वाली मौतों की खबरें सामने आती रहती हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि रूम हीटर को लेकर कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए