दिल्ली

delhi

By

Published : Feb 18, 2022, 2:55 PM IST

ETV Bharat / bharat

रांची में बंद कोयला खदान में लगी आग

झारखंड में एक बंद कोयला खदान में भीषण आग लग गई (fire in closed coal mine of ranchi Jharkhand). प्रशासन ने आनन-फानन में इस पूरे इलाके को खाली कराया.

fire in closed mine of ranchi Jharkhand
रांची में बंद कोयला खदान में लगी आग

रांची :रांची के खलारी कोयलांचल क्षेत्र के एनके एरिया की बंद केडीएच कोयला खदान में बुधवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया.पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना सीसीएल अधिकारियों को दी.

पुलिस और सीसीएल के अधिकारी एनके एरिया पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. पुलिस और सीसीएल अधिकारी ने बताया कि अब आग पर लगभग काबू पा लिया गया है.

कोयला खदान में आग

दरअसल, खलारी केबंद पड़े खदानों में अवैध कोयला निकासी किया जा रहा था. इसके लिए सुरंगें बनाई गई थीं. बताया जा रहा है अवैध कोयला निकासी के लिए बनाई सुरंगों से गैस रिसाव होने के कारण खदान में आग लगी. जिससे वहां के स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत ये रही कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

पढ़ें- झारखंड में कोयला खदान धंसने से 6 लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी

गौरतलब है कि हाल ही में झारखंड के धनबाद (Dhanbad of Jharkhand) में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने (Crashing during illegal quarrying) से 6 लोगों के मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details