आजमगढ़ : जिले के महाराजगंज में रविवार दोपहर 70 से अधिक झोपड़ियों में आग लग गई. जिससे सारी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. इस हादसे में दो मासूम बच्चे आग में झुलस गए, जिनकी मौत हो गई. घरों में रखे सिलेंडर और अन्य ज्वलनशील पदार्थों से आग और भड़क गई. तेज धमकों के साथ कई सिलेंडरों के फटने से लोग दहशत में आ गए.
1 किलोमीटर के दायरे में फैली आग
महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के देवारा जदीद प्रथम गांव के एक पुरवे में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग ने देखते ही देखते पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान तेज हवा के झोंके से आग 1 किलोमीटर के दायरे में फैल गई. इस घटना के बाद गांव में चीख पुकार मच गई और लोग अपने घरों को छोड़ भागने लगे. इस दौरान कई सिलेंडर धमाके के साथ फट गए. आग से बचने के लिए घरों में छिपे दो मासूम 5 वर्षीय मुस्कान और 3 वर्षीय अमित की जलकर मौत हो गई.