दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आजमगढ़ में 70 से अधिक झोपड़ियां स्वाहा, दो बच्चों की झुलसने से मौत - आजमगढ़ में आग से दो बच्चों की मौत

यूपी के आजमगढ़ में रविवार दोपहर 70 से अधिक झोपड़ियों में आग लग गई. इस अग्निकांड में दो मासूम बच्चों की झुलसकर मौत हो गई.

azamgarh
azamgarh

By

Published : Apr 11, 2021, 10:14 PM IST

आजमगढ़ : जिले के महाराजगंज में रविवार दोपहर 70 से अधिक झोपड़ियों में आग लग गई. जिससे सारी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. इस हादसे में दो मासूम बच्चे आग में झुलस गए, जिनकी मौत हो गई. घरों में रखे सिलेंडर और अन्य ज्वलनशील पदार्थों से आग और भड़क गई. तेज धमकों के साथ कई सिलेंडरों के फटने से लोग दहशत में आ गए.

1 किलोमीटर के दायरे में फैली आग
महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के देवारा जदीद प्रथम गांव के एक पुरवे में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग ने देखते ही देखते पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान तेज हवा के झोंके से आग 1 किलोमीटर के दायरे में फैल गई. इस घटना के बाद गांव में चीख पुकार मच गई और लोग अपने घरों को छोड़ भागने लगे. इस दौरान कई सिलेंडर धमाके के साथ फट गए. आग से बचने के लिए घरों में छिपे दो मासूम 5 वर्षीय मुस्कान और 3 वर्षीय अमित की जलकर मौत हो गई.

70 से अधिक झोपड़ियां स्वाहा

देर से शुरू हुआ बचाव और राहत कार्य
अग्निकांड की घटना के बाद प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्य देर से शुरू हुआ. एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार और सीओ सगड़ी राजेश तिवारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मोर्चा संभाला. उसके बाद ही राहत और बचाव कार्य की शुरुआत हुई. प्रशासन के लेट लतीफी पर ग्रामीण काफी आक्रोशित नजर आए.

पढ़ेंःनोएडा के सेक्टर 80 के बहलोलपुर गांव में लगी भीषण आग, दो बच्चे झुलसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details