दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई: इमारत में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत, 12 लोग अस्पताल में भर्ती - मुंबई हॉस्पिटल फायर

मुंबई के घाटकोपर में एक अस्पताल से लगी इमारत में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार पुलिसकर्मियों समेत 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुणे में फैक्टरी में आग लगने से दो लोग घायल हो गए.

fire breakout in ghatkopar
महाराष्ट्र : घाटकोपर और पुणे में आग, एक शख्स की मौत, चार घायल

By

Published : Dec 17, 2022, 3:13 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 9:53 PM IST

घाट कोपर की एक इमारत में आग लगी

मुंबई : मुंबई के उपनगरीय इलाके घाटकोपर में एक अस्पताल से लगी इमारत में शनिवार दोपहर आग लगने से 46 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और दम घुटने से अस्वस्थ हुए चार पुलिसकर्मियों समेत 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि छह मंजिला विश्वास नामक इमारत के भूतल पर स्थित एक होटल के बिजली मीटर में दोपहर करीब दो बजे आग लग गई. उन्होंने कहा कि इमारत में आग लगने के बाद बगल के अस्पताल में इलाज करा रहे 22 मरीजों को एहतियात के तौर पर दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि 12 लोगों में से एक की हालत नाजुक है. अधिकारी ने बताया कि घटना में होटल के भीतर कोर्सी डेढिया की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर दमकल कर्मी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा बचाव एवं अग्निशमन अभियान शुरू किया. अधिकारी ने बताया, 'आग में फंसे लोगों को दमकल कर्मियों ने बचाया और नगर निगम द्वारा संचालित राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया.'

अधिकारी ने कहा कि एहतियात के तौर पर बगल के अस्पताल में इलाज करा रहे 22 मरीजों को दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया. अधिकारी ने कहा कि दम घुटने से अस्वस्थ हुए 30 वर्षीय एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. अधिकारी ने कहा, 'होटल के अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए पहुंचे चार पुलिसकर्मियों को भी दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। आठ अन्य लोगों का भी इलाज किया जा रहा है, जो होटल में धुएं के कारण अस्वस्थ हो गए.'

पुणे की फैक्टरी में आग, दो लोग घायल

पुणे के वधु बुद्रुक इलाके में शनिवार को एक फैक्टरी में हुए विस्फोट में दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि कुशन और फोम सामग्री बनाने वाली फैक्टरी में आग बुझाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां भेजी गई हैं और परिसर में कम से कम 50 से 55 गैस सिलेंडर थे. उन्होंने कहा, 'हमें अपराह्न 12:38 बजे लगभग 10 से 12 सिलेंडर फटने और बड़े पैमाने पर आग लगने की सूचना मिली. पुणे महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण से दमकल की पांच गाड़ियां और पुणे, शिरू और आलंदी नगर निकायों से एक-एक गाड़ी को आग बुझाने के लिए लगाया था.” अधिकारी ने कहा, "आग में दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिसे जल्द ही बुझा लिया गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'

(इनपुट-भाषा)

Last Updated : Dec 17, 2022, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details