ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को चार मंजिला आवासीय इमारत के बिजली मीटर वाले कमरे में आग लगने के बाद उस इमारत में रहने वाले 17 परिवारों को वहां से निकाला गया. नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि कलवा इलाके में खारेगांव की रखमा सोसाइटी के बिजली मीटर कक्ष में तड़के 4 बजकर 45 मिनट पर आग लग गई.