दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार के पर्यटन मंत्री के 'बंदूकबाज' बेटे पर FIR, रविवार को बच्चों पर तानी थी पिस्टल - Bihar Tourism Minister Narayan Prasad

बिहार के पर्यटन मंत्री के बेटे द्वारा बच्चों से मारपीट और फायरिंग के मामले (minister narayan sah son firing case in bettiah) में मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज हो गया है. बगीचे में खेल रहे बच्चों पर पर्यटन मंत्री के बेटे ने फायरिंग की थी. इस दौरान कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जख्मी लोगों का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

FIR registered in Bihar TOURISM MINISTER NARAYAN SAH SON FIRING Case IN BETTIAH
बिहार के पर्यटन मंत्री के 'बंदूकबाज' बेटे पर FIR, रविवार को बच्चों पर तानी थी पिस्टल

By

Published : Jan 24, 2022, 11:31 AM IST

Updated : Jan 24, 2022, 6:58 PM IST

बेतिया: बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Bihar Tourism Minister Narayan Prasad) के बेटे पर गुंडई, बच्चों से मारपीट और फायरिंग के मामले में मुफस्सिल थाने में एफआईआर (fir registered in bihar minister narayan sah son case) दर्ज हो गया है. मारपीट करने और हथियार लहराने के मामले में मंत्री पुत्र सहित सात लोगों पर घायल युवक की मां के बयान पर केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त किया है. साथ ही एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया है.

वायरल वीडियो

बिहार के बेतिया में हरदिया गांव के पास मंत्री के बेटे ने फायरिंग की थी. बताया जाता है कि पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Bihar Tourism Minister Narayan Prasad) का घर वही हैं. उन्हीं के बगीचे में कुछ बच्चे खेल रहे थे. जानकारी अनुसार मंत्री जी के बेटे एवं कर्मी बच्चों को खेलने से मना करने गए थे. आरोप है कि गुस्से में आकर मंत्री जी के पुत्र ने बन्दूक निकाली और फायरिंग कर दी (Firing By minister Son). फायरिंग में कई लोग जख्मी हो गये.

ये भी पढ़ें- बिहार : मंत्री के बेटे ने क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर की फायरिंग, जमकर हुई पिटाई

फायरिंग से बच्चों के जख्मी होने खबर जैसे ही गांव में पहुंची अभिभावक भड़क गए. ग्रामीणों ने मिलकर मंत्री जी के बेटे और उनके कर्मियों को खदेड़कर पकड़ा और उनकी जमकर पिटाई कर दी थी. गुस्सा इतना भड़क गया कि पिटाई के बाद मंत्री जी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी गई थी. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक पिस्टल और एक राइफल जब्त किया. जिसे ग्रामीणों ने छीन लिया था. बताया जा रहा है कि दोनों हथियार मंत्री साहब के बेटे के ही थे. बाद में मंत्री जी अपने बेटे के बचाव में सामने आये थे. पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के मुताबिक उनकी पुश्तैनी जमीन पर दबंग कब्जा करना चाहते थे. स्थानीय लोग हमेशा कुछ न कुछ तरीके से जमीन कब्जाने की फिराक में रहते थे. गांव के कुछ लड़के जब उनके बगीचे में क्रिकेट खेल रहे थे तो उन्हें मना करने पर लोगों ने उनके बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: VIDEO: पर्यटन मंत्री के बेटे की गुंडई, क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर दनादन दागी गोली, ग्रामीणों ने दौड़ाकर छीनी बंदूक

लोगों पर फायरिंग करने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि जो लोग जख्मी हुए हैं, वे स्थानीय लोगों के पथराव के चलते. मेरे बेटे ने गोली नहीं चलाई. उल्टा लोगों ने उसे दौड़ाकर, उसका हथियार छीना फिर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. हमारी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. पूरा विवाद जमीन को लेकर है. इसे दूसरे तरीके से तूल दिया जा रहा है.

Last Updated : Jan 24, 2022, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details