नई दिल्ली:कांग्रेस नेता और बॉलीवुड अभिनेत्री अर्चना गौतम ने प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह, कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर समेत कई नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराई है. दिल्ली के तुगलक रोड थाने में यह एफआईआर दर्ज कराई गई है. अभिनेत्री अर्चना गौतम ने अपनी शिकायत में कांग्रेस नेताओं पर खुद से बदसलूकी, गलत व्यवहार, गाली-गलौज, धक्का-मुक्की, एआईसीसी में न घुसने देने समेत कई आरोप लगाए हैं.
एक हफ्ते पहले दी थी शिकायत: अर्चना गौतम ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने दिल्ली के तुगलक रोड थाने में एक हफ्ते पहले ही शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने बुधवार को मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की है. अर्चना गौतम ने उत्तर प्रदेश के मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था.
प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह समेत कई नेताओं पर मुकदमा ये भी पढ़ें:प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर मेरठ में मुकदमा दर्ज, अर्चना गौतम ने लगाए थे गंभीर आरोप
लगाए कई गंभीर आरोप: तुगलक रोड थाने में दर्ज एफआईआर में अभिनेत्री ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह, धीरज गुर्जर समेत कई नेताओं पर आरोप लगाए गए हैं. अर्चना गौतम ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस के अकबर रोड स्थित एआईसीसी कार्यालय में जब वह जा रही थीं तो इस दौरान उन्हें कार्यालय के अंदर घुसने नहीं दिया गया. और इस दौरान प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह, धीरज गुर्जर समेत कई नेताओं ने उनके साथ बदसलूकी की. उसके बाद ये लोग गलत व्यवहार और हाथापाई पर उतर आए. फिलहाल अर्चना गौतम मुंबई में हैं और उन्होंने खुद मामले की पूरी जानकारी फोन पर दी है.
ये भी पढ़ें:Big Boss Fame अर्चना गौतम ने प्रियंका गांधी के सलाहकार को दी चुनौती, बोलीं-गिरफ्तार करवा कर दिखाएं