दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Finance Minister On Adani Group: निर्मला सीतारमण ने कहा- अडाणी समूह के शेयरों में गिरावट सिर्फ एक कंपनी से जुड़ा मामला - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अडाणी समूह के शेयरों में आई भारी गिरावट को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि यह एक कंपनी का मामला है और इससे सरकार का कोई लेनादेना नहीं है. शेयर बाजार को स्थिर रखने के लिए सेबी और रिजर्व बैंक को हमेशा चौकस रहना चाहिए.

Finance Minister Nirmala Sitharaman
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

By

Published : Feb 5, 2023, 4:19 PM IST

नई दिल्ली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अडाणी समूह के शेयरों में आई भारी गिरावट को एक कंपनी तक केंद्रित मामला बताते हुए कहा है कि शेयर बाजार को स्थिर रखने के लिए सेबी और रिजर्व बैंक जैसे नियामकों को हमेशा चौकस रहना चाहिए. सीतारमण ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा है कि बैंक एवं बीमा कंपनियों ने किसी एक कंपनी में हद से अधिक निवेश नहीं किया है. इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि भारतीय बाजारों का नियामक बहुत अच्छी तरह प्रबंधन किया गया है.

वित्त मंत्री ने कहा कि बैंक एवं बीमा कंपनियां खुद ही आगे आकर अडाणी समूह को लेकर अपनी स्थिति साफ कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'इनका किसी भी एक कंपनी में अधिक पैसा नहीं लगा है. यह बात खुद वही सामने आकर कह रहे हैं.' उन्होंने 'टाइम्स नाऊ' चैनल से कहा, 'हां, बाजार में कभी-कभार छोटे-मोटे झटके लगते रहे हैं. लेकिन ये नियामक इस तरह के मुद्दों का ध्यान रखते हैं. मेरी स्पष्ट राय है कि हमारे नियामक इस मसले में लगे हुए हैं.'

अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में बीते 10 दिन में भारी गिरावट आई है. हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट में शेयरों के भाव बढ़ाने के लिए गलत तरीके अपनाने के आरोप लगने के बाद इस समूह का बाजार पूंजीकरण 100 अरब डॉलर से अधिक गिर चुका है. हालांकि, अडाणी समूह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उसकी कंपनियां सभी कानूनों एवं खुलासा प्रावधानों का पालन करती हैं.

इस मामले में नियामकों की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर सीतारमण ने कहा, 'मेरी राय बस यही है कि नियामकों, चाहे वह आरबीआई हो या सेबी, को समय पर काम करना चाहिए और बाजार को स्थिर रखने के लिए काम करना चाहिए. वित्त मंत्रालय में रहते हुए मेरा यही मत है कि नियामकों को हमेशा ही चौकस रहना चाहिए.'

पढ़ें:Choronology of Adani Saga: अर्श से फर्श तक अडाणी के शेयर, जानें बीते दस दिनों में क्यों टूटा इंनवेस्टर्स का भरोसा

जब उनसे पूछा गया कि अडाणी समूह के शेयरों में जारी गिरावट क्या सिर्फ एक समूह तक ही सीमित मामला है तो उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा ही लगता है. मुझे इस मामले का भारत में विदेशी पूंजी प्रवाह पर कोई असर पड़ता हुआ नहीं दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों में विदेशी मुद्रा भंडार आठ अरब डॉलर बढ़ गया है.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details