दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में निरंकारी ग्राउंड के पास जंगल में लगी भीषण आग - जंगल में लगी भीषण आग

दिल्ली के निरंकारी ग्राउंड के पास सरकारी जंगल में अचानक आग लग गई. कई एकड़ में फैले इस जंगल में काफी बड़ी संख्या में जीव जंतु और पक्षी रहते हैं, जिनकी जान को खतरा पैदा हो गया है.

जंगल में लगी भीषण आग
जंगल में लगी भीषण आग

By

Published : Apr 5, 2021, 8:51 AM IST

Updated : Apr 5, 2021, 9:10 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम दिल्ली के निरंकारी ग्राउंड के पास सरकारी जंगल में आग लग गई. पहले भी कई बार इसी जंगल में आग लगने से सरकार को काफी नुकसान हो चुका है. आग लगने के से जंंगल में रह रहे जीव जंतुओं को भारी नुकसान हो सकता है.

कई एकड़ में फैले जंगल में लगी भीषण आग

बता दें कि रविवार की देर शाम मॉडल टाउन एरिया में निरंकारी ग्राउंड तक फैले सरकारी जंगल में आग लग गई. यहां कई एकड़ में जंगल फैला हुआ है, जिसमें बड़ी संख्या में पेड़-पौधे हैं. बड़ी संख्या में पक्षी और दूसरे जीव जंतु यहां पर रहते हैं. आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन जंगल में रहने वाले जीव जंतुओं के लिए खतरा बना पैदा हो गया है.

पढ़ें-सीएम अमरिंदर सिंह से ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते लोग : सुखबीर

दमकल विभाग की टीम सूचना पाते ही मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

Last Updated : Apr 5, 2021, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details