दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उर्वरक क्षेत्र को 65 हजार करोड़ की सब्सिडी से किसानों को मिलेगा लाभ - 65,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी

रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा है कि सरकार का उर्वरक क्षेत्र को 65,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी उपलब्ध कराने के निर्णय से किसानों के लिये पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्वों की उपलब्धता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.

रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा
रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा

By

Published : Nov 13, 2020, 9:19 AM IST

नई दिल्ली :केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में 2020-21 के लिये उर्वरक सब्सिडी मद में 71,309 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसी बीच कोरोना संकट से जूझ रही अर्थव्यवस्था में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में वित्त मंत्री सीतारमण ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को प्रोत्साहन पैकेज घोषित किया. इसके तहत किसानों को 65,000 करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी देने की घोषणा की गई है.

अतिरिक्त 65,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा है कि सरकार के इस कदम से उर्वरक की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित होगी. गौड़ा ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, 'आत्मनिर्भर भारत पैकेज 3.0 के तहत 65,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त उर्वरक सब्सिडी के लिये मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को धन्वयवाद देता हूं. इससे किसानों के लिये उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी.'

उर्वरक क्षेत्र को मिली सब्सिडी के बारे में रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा कि उर्वरक सब्सिडी के लिये 65,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आबंटन उर्वरक उद्योग के लिये सकारात्मक कदम है.

इक्रा ने कहा, 'यह उद्योग के लिये ऐतिहासिक निर्णय है क्योंकि यह उद्योग के लिये पिछले कई साल से जारी सब्सिडी में देरी की समस्या का समाधान करेगा....'

ABOUT THE AUTHOR

...view details