दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश में दूल्हे को दहेज में बुलडोजर मिला, ससुर ने बतायी वजह - Hamirpur groom got bulldozer as dowry

हमीरपुर में रहने वाले योगी को उनके ससुर ने गिफ्ट में लग्जरी कार नहीं, बल्कि बुलडोजर दिया है. हमीरपुर में दूल्हे को दहेज में बुलडोजर मिला, तो इसकी चर्चा दूर तक हो रही है. (Hamirpur groom got bulldozer as dowry)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 17, 2022, 9:54 AM IST

हमीरपुर: जिले में एक अनोखी शादी हुई है, जिसमें दूल्हा बने 'योगी' को दहेज में बुलडोजर मिला है. दूल्हे योगी को दहेज में मिले बुलडोजर के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में किसी को दहेज में बुलडोजर मिलने का यह पहला मामला है.

दूल्हे को ससुर ने गिफ्ट में दिया बुलडोजर

विधान सभा चुनाव में यूपी के बुलडोजर की खूब चर्चा पूरे देश में हुई थी. दिनोंदिन बुलडोजर की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है . इस बीच जिले में एक शादी में दहेज में बुलडोजर मिलने की चर्चा सोशल मीडिया में सुर्खियों में है . यह विकास खंड सुमेरपुर ग्राम देवगांव निवासी रिटायर्ड फौजी परशुराम की बेटी नेहा की शादी है .

लग्जरी कार नहीं, दिया है बुलडोजर: बेटी की शादी 15 दिसंबर को सौंखर निवासी नेवी में जॉब कर रहे योगेंद्र उर्फ योगी प्रजापति के साथ हुई है . शादी समारोह सुमेरपुर के एक गेस्ट हाउस से संपन्न हुआ . इसमें रिटायर्ड फौजी ने बेटी को दहेज में कोई लग्जरी कार नहीं बल्कि बुलडोजर दिया है. (Hamirpur groom got bulldozer as dowry)

ससुर ने गिफ्ट में दिया बुलडोजर: यूपी में दूल्हे को दहेज में बुलडोजर देखकर हर कोई हैरान है. 16 दिसंबर को जब बेटी बुलडोजर के साथ विदा हुई तो लोग देखते रह गए. परशुराम प्रजापति का कहना है कि बेटी अभी यूपीएससी की तैयारी कर रही है. अगर नौकरी नहीं लगी तो, इससे रोजगार मिल सकेगा. वहीं योगी को मिले बुलडोजर की चर्चा लोगों की जुबान पर है .

ये भी पढ़ें- सिद्धि प्राप्त करने के लिए दोस्त से कराई अपनी हत्या, पुर्नजीवित होने का किया था दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details