दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

घरेलू विवाद के चलते पिता ने पांच साल के बेटे को सिगरेट से जलाया, मामला दर्ज - ठाणे

वरिष्ठ निरीक्षक शीतल राउत ने बताया कि बच्चे की मां की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को फहीम रिजवान अहमद खान (33) के विरूद्ध भादंसं की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया.

पिता ने पांच साल के बेटे को सिगरेट से जलाया
पिता ने पांच साल के बेटे को सिगरेट से जलाया

By

Published : Jul 28, 2022, 7:23 AM IST

ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में एक व्यक्ति ने पांच साल के अपने बेटे को उसकी मां से मिलने के रोकने के लिए सिगरेट से कथित रूप से जला दिया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. शांतिनगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक शीतल राउत ने बताया कि बच्चे की मां की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को फहीम रिजवान अहमद खान (33) के विरूद्ध भादंसं की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया.

उन्होंने बताया कि इस मामले में अबतक गिरफ्तारी नहीं की गयी है. उनके मुताबिक, आरोपी और उसकी पत्नी एक दूसरे से अलग हो गये हैं और बच्चा अपने पिता के साथ रह रहा है.

राउत ने बताया कि शिकायत के अनुसार आरोपी ने बच्चे को अपनी मां के पास जाने से रोकने के लिए कई बार बार सिगरेट से जलाया एवं बुरी तरह पीटा. पुलिस के मुताबिक, इस मामले की जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details