बिग बॉस सीजन 16 के ग्रैंड फिनाले में मेरठ की अर्चना गौतम मेरठःबिग बॉस सीजन 16 के ग्रैंड फिनाले का आखिरी हफ्ता बचा हुआ है. इस आखिरी हफ्ते में मेरठ जिले की मूल निवासी साउथ की फिल्मों में अभिनय कर अपनी अलग पहचान बनाने वाली अर्चना गौतम अभी तक अपने प्रतिद्वंद्वियों पर भारी पड़ रही हैं. मेरठ में मंगलवार को अपनी बेटी के समर्थन में उनके पिता ने लोगों से उनके समर्थन में वोट करने की अपील की. इस मौके पर अभिनेत्री के पिता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि वह सौ फीसदी आश्वस्त हैं कि सभी का प्यार अर्चना को मिलेगा और वह विजयी होंगी.
साउथ की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बना चुकीं मशहूर अभिनेत्री और मॉडल अर्चना गौतम बिग बॉस 16 के आखिरी पड़ाव तक पहुंच चुकी हैं. अर्चना की लोकप्रियता को भी इसी से समझा जा सकता है कि वह अभी तक इस रियलिटी शो में लगातार चर्चाओं में रही हैं और उन्हें बेहद पसंद भी किया जा रहा है. मेरठ में मंगलवार को अपनी बेटी के समर्थन में अभिनेत्री अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध खुद उतर आए और अपनी बेटी के पक्ष में अर्चना का सहयोग करने की मांग उन्होंने लोगों से की.
इस दौरान अर्चना के पिता खुद ही अपनी बेटी के रियलिटी शो में वोट की अपील करने के लिए तमाम प्रचार सामग्री भी लेकर मेरठ के सूरजकुंड पार्क पहुंचे. अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने अकेले ही अपनी बेटी के लिए लोगों से सभी इंतजाम करके उनके पक्ष में वोट करने की अपील की. अभिनेत्री के पिता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी बिग बॉस में बेहद ही प्रभावशाली ढंग से खेल रही हैं. उन्हें देशभर से खूब प्यार और सहयोग मिल रहा है. अपनी बेटी के बारे में उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उनकी बेटी अर्चना सभी को सटीक और करारा जवाब दे रही हैं.
अर्चना के पिता ने बताया कि बेटी अर्चना के डायलॉग बहुत फेमस हुए हैं. उन्होंने कहा कि शो में अर्चना ने कहा था कि 'मारते-मारते मोर बना दूंगी' और 'आप दूध की धुली हो तो हम क्या कोल्डड्रिंक के धुले हैं'. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के डायलॉग बेहद ही पसंद किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को सिलबट्टे वाली अर्चना का नाम दिया गया है.
अर्चना के पिता कहते हैं कि 'मैं जानता हूं कि मेरी बेटी में थोड़ा सा गुस्सा है, क्योंकि मेरठ के लोगों में थोड़ा सा गुस्सा रहता है. यहां के पानी में कुछ बात है'. इस दौरान एक्ट्रेस के पिता की अपील को सुनकर लोगों ने उनका स्पोर्ट करने की बात भी कही. गौरतलब है कि अर्चना गौतम बिग बॉस की ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जो अपनी किसी न किसी बात से सभी को खुद से बांध लेती हैं. कभी अर्चना कॉमेडी करती हैं, तो कभी अपने व्यवहार से प्रतिभागियों के सामने चुनौती पेश कर देती हैं. अब तक कई बार ऐसा भी हुआ है जब कंटेस्टेंट के साथ वह भीड़ भी गई हैं.
जानिए कौन हैं अर्चना गौतम..
अर्चना गौतम 2022 में मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अपना भाग्य भी आजमा चुकी हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अर्चना गौतम को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से टिकट दिया था. 27 वर्ष की अर्चना गौतम बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं. अर्चना ने 2015 में ग्रेट ग्रैंड मस्ती फिल्म से डेब्यू किया था. इसके अलावा वह श्रद्धा कपूर की लीड रोल वाली मूवी हसीना पार्कर और बरोटा कंपनी जैसी फिल्म भी कर चुकी हैं. इसके अलावा अर्चना कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी रोल कर चुकी हैं. 2018 में अर्चना ने मिस बिकिनी इंडिया 2018 का खिताब भी जीतकर अपने नाम किया था. अपनी बोल्ड छवि से उनके फॉलोवर्स की भी संख्या काफी है.
पढ़ेंः मेरठ की अर्चना गौतम को बिग बॉस से बाहर करने पर फैंस नाराज, जानिए घर से बेघर होने की असली वजह