श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताते हुए कहा है कि वह रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करवाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस युद्ध की वजह से दुनिया के सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय से चल रहे युद्ध को खत्म करवा सकते हैं.
मीडिया से बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि अगले साल भारत जी20 सम्मेलन की अध्यक्षता करने जा रहा है. भारत के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है और मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का हल निकालने में सफल होंगे. क्योंकि इससे दुनिया को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. बाली में जी20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को सभी देशों ने स्वीकार किया था. पीएम मोदी ने कहा था कि यह युग युद्ध का का नहीं है इसलिए युद्ध नहीं होना चाहिए. नेकां प्रमुख ने कहा कि इस साल फरवरी में रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध ने दोनों पक्षों के हजारों लोगों की जान ले ली है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत, पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ मिलकर मुश्किलों का हल निकाले.