दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फारूक अब्दुल्ला को उम्मीद, पीएम मोदी खत्म करवा सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध - Farooq Abdullah Latest News

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करवाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

Farooq Abdullah
फारूक अब्दुल्ला

By

Published : Nov 21, 2022, 6:01 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 6:13 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताते हुए कहा है कि वह रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करवाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस युद्ध की वजह से दुनिया के सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय से चल रहे युद्ध को खत्म करवा सकते हैं.

देखें वीडियो

मीडिया से बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि अगले साल भारत जी20 सम्मेलन की अध्यक्षता करने जा रहा है. भारत के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है और मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का हल निकालने में सफल होंगे. क्योंकि इससे दुनिया को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. बाली में जी20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को सभी देशों ने स्वीकार किया था. पीएम मोदी ने कहा था कि यह युग युद्ध का का नहीं है इसलिए युद्ध नहीं होना चाहिए. नेकां प्रमुख ने कहा कि इस साल फरवरी में रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध ने दोनों पक्षों के हजारों लोगों की जान ले ली है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत, पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ मिलकर मुश्किलों का हल निकाले.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार और भारत निर्वाचन आयोग के इशारे पर ही घाटी में विधानसभा चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन घाटी में चुनाव केंद्र सरकार और भारत निर्वाचन आयोग के कहने पर ही होंगे. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को हल करने की कोशिश करना एक सांसद का कर्तव्य है. जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है और संसद में जम्मू-कश्मीर के मुद्दों को उठाना उनका कर्तव्य है. नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति कम तीव्रता वाले युद्ध की तरह है और यहां कोई कट्टरता नहीं है.

ये भी पढ़ें - गद्दार नहीं, राष्ट्रवादी हैं हम, देश की खातिर किसी भी कुर्बानी के लिए तैयार है: अब्दुल्ला

Last Updated : Nov 21, 2022, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details