श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को आतंकियों ने बिंदरू मेडिकेट के मालिक माखन लाल बिंदरू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बिंदरू की हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है. माखन लाल बिंदरू श्रीनगर के इकबाल पार्क इलाके में मेडिकल दुकान चलाते थे. घाटी के राजनीतिक दलों ने इस घटना की निंदा की और बिंदरू की मौत पर खेद जताया है.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बिंदरू मेडिकल स्टोर के मालिक माखन लाल बिंदरू की हत्या पर दुख जातते हुए उनके परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है.
फारूक अब्दुल्ला बुधवार सुबह माखन लाल बिंदरू के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे और उनके बेटे डॉ सिद्धार्थ बिंदरू से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और ढांढस बंधाया. इस मौके पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह घाटी के लिए बहुत बड़ा सदमा है, क्योंकि एक मासूम की हत्या हुई है.