नई दिल्लीः दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. आज पहलवानों की धरना प्रदर्शन का 16वें दिन भी जारी है, लेकिन कल हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पहलवानों के समर्थन में अलग-अलग राज्यों से खाप पंचायत से जुड़े हुए लोग सुबह से ही पहुंच रहे हैं. जंतर-मंतर पर आज उस वक्त हंगामा मच गया, जब पंजाब से आए कुछ किसान संगठन के लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की. प्रदर्शनकारी किसानों ने बैरिकेडिंग को नीचे गिरा दिया और बैरिकेडिंग को अंदर तक घसीटा गया. हालांकि मौके पर काफी पुलिस बल भी मौजूद था, जिसके बाद हालात पर काबू पाया गया.
घटना सुबह 11:07 बजे की बताई जा रही है. पहलवानों के समर्थन में पंजाब के कुछ से किसान संगठन पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने काफी हंगामा किया और नारेबाजी करते हुए बैरिकेडिंग को नीचे गिरा दिया और बैरिकेडिंग को घसीटते हुए अंदर घुस आए. हालांकि दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. फिलहाल हालात सामान्य है. कुछ ही मिनटों का यह हंगामा जंतर-मंतर पर देखा गया. जंतर मंतर पर जाने के लिए पुलिस की तरफ से एक साइड में रास्ता भी दिया गया था, लेकिन जो किसान पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे, उन्होंने बैरिकेडिंग को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की.