अमृतसर:किसान आंदोलन खत्म होने के बाद किसान एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बार मामला गुरदासपुर में किसानों पर पुलिस के लाठीचार्ज का है. अमृतसर के जंडियाला गुरु में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने पूरे पंजाब में ट्रेनों को जाम कर दिया है. इसी तरह किसान मजदूर संघर्ष कमेटी द्वारा अमृतसर के देवीदास पुरा में ट्रेनों को रोका गया है.
किसानों के साथ अन्याय कर रही पंजाब सरकार :-इस मौके पर बात करते हुए किसान नेता गुरबचन सिंह चाबा व उनके साथियों ने कहा कि जिला गुरदासपुर में सत्ता के नशे में धुत भगवंत मान सरकार बिना पैसे दिए जमीनों का अधिग्रहण कर रही है. इसके अलावा किसान नेताओं को खेतों में घसीट कर उनकी पगड़ी उतरवा दी जा रही है. इस वादे के उल्लंघन के खिलाफ किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब ने आज दोपहर 1 बजे से पूरे पंजाब में अलग-अलग जगहों पर ट्रेन का चक्का जाम किया. उन्होंने कहा कि संगठन 13 महीने से संघर्ष कर रहा है. 3 बार रेल चक्का जाम धरना दिया जा चुका है.