पणजी: गोवा में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के प्रस्तावित परिसर के विरोध में किसानों ने प्रदर्शन किया. उनका दावा है कि राज्य सरकार उनकी सहमति के बिना उनकी ज़मीनों का अधिग्रहण कर रही है. दक्षिण गोवा जिले के संगेम इलाके में सोमवार को हुए किसानों के प्रदर्शन के बाद राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि कुछ लोगों की आदत है कि वे बिना वजह परियोजनाओं का विरोध करते हैं.
राज्य की राजधानी पणजी में सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए सावंत ने कहा कि जिस जमीन पर आईआईटी प्रस्तावित है वह सरकार की है और वे सुनिश्चित करेंगे कि परियोजना के कारण किसी के साथ अन्याय न हो. राज्य के राजस्व अधिकारियों की टीम आईआईटी के परिसर के वास्ते भूमि का सीमांकन करने के लिए संगेम गई थी. इसके बाद किसानों ने प्रदर्शन किया.
पुलिस उपाधीक्षक नीलेश राणे के नेतृत्व में एक टीम ने किसानों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपना प्रदर्शन जारी रखा.
एक महिला किसान ने पुलिस से कहा, 'हम उस जगह पर धान की खेती कर रहे हैं जहां सरकार गोवा में आईआईटी परिसर के लिए ज़मीन अधिग्रहण करना चाहती है. हमें आईआईटी नहीं चाहिए.'