दिल्ली

delhi

किसानों की मानवीयता, घायल कोबरा को दिया जीवनदान

By

Published : Apr 22, 2021, 10:46 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 11:51 AM IST

कर्नाटक के बेलगामी जिले के कुछ किसानों ने घायल सांप को जीवनदान दिया. यह घटना चिक्कोडी तालुक अंतर्गत केरूरु गांव की है. जहां जेसीबी मशीन से कुचले गये कोबरा सांप को बचाने के लिए गांव के किसान एकजुट हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

जेसीबी से कुचले गये कोबरा को दिया जीवनदान
जेसीबी से कुचले गये कोबरा को दिया जीवनदान

चिक्कोडीः कर्नाटक के बेलगामी जिले के कुछ किसानों ने घायल सांप को जीवनदान देकर मानवता की मिसाल कायम की है. दरअसल, चिक्कोडी तालुक अंतर्गत केरूरु गांव खेतों में जेसीबी मशीन से खुदाई का काम चल रहा था. इस दौरान एक कोबरा सांप को जेसीबी ने कुचल दिया.

हालांकि, जेसीबी से सांप को सिर्फ चोटें ही लगी और वह बाल-बाल बच गया.

पढ़ेंःकर्नाटक : कोरोना रोधी टीका लगवाने से हिचक रहे जनजातीय लोग

इस बारे में खेत के मालिक को जब पता चला, तो वह गांव के अन्य किसानों को इस बारे में बताया. सभी घटनास्थल पर पहुंचे और कोबरा सांप को घायल अवस्था में चिक्कोडी वेटनरी अस्पताल ले गये.

किसानों ने दिखाई मानवता

चिक्कोडी तालुक वेटनरी हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सदाशिव उप्परा ने बताया कि घायल सांप को बचा लिया गया है और उसका इलाज जारी है. सांप की रीढ़ में दो से तीन घाव लगे थे जिसपर चार टांके लगाए गए. वर्तमान में सांप खतरे से बाहर है.

Last Updated : Apr 22, 2021, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details