दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

काला दिवस : किसानों ने फूंका सरकार का पुतला, बैरिकेडिंग पर लहराया काला झंडा - काला दिवस

दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन को 6 महीने पूरे हो चुके हैं, जिसके तहत आज किसानों ने काला दिवस मनाने की घोषणा की है. साथ ही किसानों ने मोदी सरकार का पुतला भी फूंका और आंदोलन जारी रखने बात भी कही.

किसानों ने फूंका सरकार का पुतला
किसानों ने फूंका सरकार का पुतला

By

Published : May 26, 2021, 12:54 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन को आज 6 महीने पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर किसानों ने आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है.

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन का नेतृत्व किसान नेता राकेश टिकैत कर रहे हैं, जिन्होंने आज के लिए खास काली पगड़ी बांध रखी है. इस मौके पर किसानों द्वारा मोदी सरकार का पुतला भी फूंका गया, जिसे बुझाने को लेकर किसानों और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई.

सरकार का जलाया पुतला

दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग पर काले झंडे लगाने के दौरान किसानों ने मोदी सरकार के पुतले में अचानक से आग लगा दी, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद गाजियाबाद पुलिस ने पुतले में लगी आग को बुझाने की कोशिश की, जिसके बाद किसानों और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली.

जारी रहेगा आंदोलन

ईटीवी भारत से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि प्रदर्शन को 6 महीने हो चुके हैं और आने वाले दिनों में भी प्रदर्शन जारी रहेगा. कोरोना के कारण बॉर्डर पर किसानों की संख्या थोड़ी कम हुई है, लेकिन कोरोना के खत्म होते ही दोबारा से किसान बॉर्डर पर आने लगेंगे.

उन्होंने बताया कि सरकार वार्ता के लिए कह तो रही है, लेकिन वार्ता किससे करनी है यह नहीं पता. सरकार बात करे या न करे, लेकिन हमारा प्रदर्शन इसी प्रकार से चलता रहेगा.

बैरिकेडिंग पर लगाए काले झंडे

26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर के चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर 9 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. किसानों द्वारा आहूत काला दिवस के अवसर पर किसान नेता राकेश टिकैत ने पुलिस के बैरिकेडिंग के ऊपर काले झंडे लगाएं और अपना विरोध जताया.

ये भी पढ़ें :'काला दिवस' मनाने पर अड़े प्रदर्शनकारी किसान, दिल्ली पुलिस ने दी चेतावनी

सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम

किसानों के काला दिवस को ध्यान में रखते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली की तरफ से दिल्ली पुलिस द्वारा कई लेयर में बैरिकेडिंग की गई है और दिल्ली पुलिस के अलावा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों की भी तैनाती की गई है. गाजीपुर बॉर्डर के आसपास गाजियाबाद पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिसका नेतृत्व इंदिरापुरम सर्कल की ऑफिसर अंशु जैन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details