प्रयागराजः प्रयाग घाट स्टेशन रेलवे स्टेशन से लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई. लाल गोपालगंज स्टेशन के पास किसान को पटरी चटकी नजर आई. तभी किसान की नजर सामने से आती ट्रेन पर पड़ी. किसान ने लाल गमछा दिखाकर ट्रेन रुकवा दी. इससे बड़ा हादसा टल गया.
जानकारी के मुताबिक, सुबह छह बजे प्रयाग घाट से गंगा गोमती एक्सप्रेस लखनऊ के लिए जाती है. शुक्रवार को गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन से छूटकर फाफामऊ नवाबगंज स्टेशन को पार कर गई. इस दौरान लालगोपालगंज के पास किसान भंवर सिंह अपने खेत की ओर जा रहा था. इस बीच उसकी नजर चटकी पटरी पर पड़ गई.
भोला का पुरवा के रहने वाले किसान भंवर सिंह ने अपनी सूझबूझ से लाल गमछे से ट्रेन के ड्राइवर को रुकने के लिए इशारा किया. डंडे में लाल कपड़ा बांधे किसान को ट्रेन की ओर आता देखकर चालक ने ब्रेक लगा दिया. ट्रेन धीरे-धीरे रुक गई. जब ट्रेन रुकी तो किसान ने चालक को चटकी पटरी दिखाई. यह देखकर रेलवे का स्टाफ हैरत में पड़ गया और किसान को सराहा. अगर ट्रेन न रोकी जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस घटनाक्रम के बाद घंटों ट्रेन यातायात बाधित रहा. इस पूरे घटनाक्रम में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः 32 पन्ने की डायरी में दर्ज हैं ज्योति मौर्य के राज! 33 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप की जांच का आगाज
ये भी पढ़ेंः सीमा हैदर को बोर्डर पर न रोक पाने वाले SSB के दो जवान सस्पेंड, जांच में लापरवाही आई सामने