दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: बाघ ने किसान पर किया हमला, मौके पर मौत - तेलंगाना में बाघ

तेलंगाना के वनकीडी मंडल में एक बाघ ने एक किसान पर हमला (Farmer killed in a tiger attack) कर दिया. इस हमले में किसान की मौके पर ही मौत हो गई. वन अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और बाघ की तलाश की जा रही है.

The tiger attacked the farmer
बाघ ने किसान पर किया हमला

By

Published : Nov 16, 2022, 3:19 PM IST

वनकीडी (तेलंगाना): वनकीडी मंडल के चौपांगुड़ा ग्राम पंचायत के खानापुर गांव के सिदाम भीमू पर बाघ (Farmer killed in a tiger attack) ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. कपास की फसल की रखवाली के दौरान एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया और उसे कुछ दूर तक घसीटता ले गया. यह देखकर आस-पास के चरवाहे चिल्लाने लगे, जिससे बाघ उसे पास ही छोड़कर चला गया.

पढ़ें:दून में कर्ज में डूबे व्यापारी ने गोली मारकर की आत्महत्या, 2 करोड़ से अधिक था बकाया

जब ग्वाले वहां पहुंचे, तो किसान की मौत हो चुकी थी. जब गांव वाले वहां पहुंचे, तो किसान की मौत हो चुकी थी. मृतक अपने पीछे पत्नी और पांच बच्चों को छोड़ गया है. बंजर भूमि पर खेती कर रहे किसान की मौत हो जाने पर परिवार की स्थिति दयनीय हो गई. वन अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों का मानना है कि महाराष्ट्र के एक बाघ ने हमला किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details