भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की संपत्ति को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि पूरे देश की किसानों की संपत्ति सब हमारी है और जो पेट्रोल पंप किसानों के ट्रैक्टर में तेल मुफ्त में डाल देता है वो भी पेट्रोल पंप अपना है.
गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में लगातार किसानों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है. इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन में किसानों की संख्या में किसी प्रकार की गिरावट नही हुई है. लगतार किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं.
कृषि कानून गतिरोध का 78वां दिन, सोमवार को किसान महापंचायत में बिजनौर और मेरठ जाएंगी प्रियंका -
11:09 February 12
पूरे देश की किसानों की संपत्ति सब हमारी
10:21 February 12
मथुरा के महावन तहसील क्षेत्र बलदेव गांव में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे किसानों की महापंचायत होगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कृषि बिल के विरोध में किसानों की महापंचायत में राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी पहुंचेंगे.
07:45 February 12
मेरठ और बिजनौर जाएंगी प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा 15 फरवरी को बिजनौर और मेरठ का दौरा करेंगी. जानकारी के मुताबिक अपनी यात्रा के दौरान प्रियंका किसान महापंचायत में भाग लेंगी और किसान परिवारों से मुलाकात भी करेंगी.
06:40 February 12
किसान आंदोलन लाइव
नई दिल्ली : केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. आंदोलन 78वें दिन में प्रवेश कर चुका है. दिल्ली से लगती हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर डटे किसान कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि, सरकार की ओर से कहा गया है कि कानून में जरूरी संशोधन किए जाएंगे. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में अपने वक्तव्य के दौरान इन कानूनों को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों लिया था और आंदोलन में शामिल कथित आपत्तिजनक तत्वों को आंदोलनजीवी करार दिया था.