दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्कूल फीस को लेकर हरियाणा की एक छात्रा ने पीएम मोदी से की भावुक अपील - छात्रा सोशल मीडिया वीडियो फरीदाबाद

निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ फरीदाबाद की छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भावुक अपील की है. भावुक अपील वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

private-schools
private-schools

By

Published : Jul 1, 2021, 7:19 PM IST

फरीदाबाद: कोरोना ने जन-जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. शिक्षा का क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा. एक तरफ शिक्षण संस्थान बंद होने से पढ़ाई बाधित हुई. तो दूसरी तरफ प्राइवेट स्कूलों की मनमानी से अभिभावक और छात्र भी परेशान हो चुके हैं. निजी स्कूल अभिभावकों पर फीस वसूलने का दबाव बना रहे हैं. लेकिन रोजगार नहीं होने के चलते अभिभावक प्राइवेट स्कूलों की भारी-भरकम फीस भरने में नाकाम हैं.

फीस नहीं भरने पर अभिभावकों को स्कूल की तरफ से अपमान किया जा रहा है. इसी से परेशान फरीदाबाद की छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है. फरीदाबाद सेक्टर-37 डीएवी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने पीएम मोदी से निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. अपने मां-पिता की व्यथा और स्कूल द्वारा फीस को लेकर बनाए जा रहे दबाव के बाद छात्रा ने सोशल मीडिया पर भावुक वीडियो जारी किया है.

छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भावुक अपील की

वीडियो में छात्रा पीएम मोदी से बेटियों के लिए शिक्षा का अधिकार मांग रही है. सोशल मीडिया पर इस छात्रा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्ची ने अपने हाथ में कुछ कागज पकड़े हुए हैं. जिन पर लिखा हुआ है कि कोरोना के दौरान मम्मी-पापा बेहद परेशान रहे. स्कूल प्रशासन की तरफ से बार-बार उनको फीस के लिए परेशान किया गया.

बच्ची ने न्याय के लिए सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं. छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिक्षा के अधिकार की मांग की है. बच्ची ने कहा कि बार-बार उनके माता-पिता का स्कूल के द्वारा अपमान किया गया. छात्रा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. छात्रा ने कहा कि कोरोना के इस दौर में उनके माता-पिता फीस भरने में नाकाम हैं. जिसकी वजह से स्कूल प्रिंसिपल उन्हें फीस भरने का दबाव देकर परेशान कर रही हैं. फीस नहीं भरने की वजह से हमें ऑनलाइन भी नहीं पढ़ाया जा रहा.

पढ़ेंःपीएम मोदी ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर की डॉक्टरों की सराहना

ABOUT THE AUTHOR

...view details