फरीदाबाद: अफ्रीकी देश सूडान से भारतीय नागरिकों की वतन वापसी तेज हो गई है. मोदी सरकार द्वारा चलाया गया कावेरी ऑपरेशन का असर लगातार देखा जा रहा है. सूडान में हरियाणा के जिला फरीदाबाद का भी एक परिवार फसा था. जब ये परिवार सुरक्षित अपने घर पहुंचा तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा. सूडान से सुरक्षित घर पहुंचने पर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल तथा पूरी सरकार का धन्यवाद किया है.
सुरक्षित वतन लौटा परिवार: परिवार ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि हर समय यह डर लग रहा था कि ना जाने कब कौन सी मिसाइल घर पर गिर जाए और घर के साथ हमारे परखच्चे उड़ जाए. लेकिन यह भारत सरकार की मेहरबानी है. जिसके चलते हम सही सलामत भारत लौट पाए. फरीदाबाद के रहने वाले संतोष जैन और उनकी पत्नी ज्योति अग्रवाल ने सरकार का शुक्रिया अदा किया है.
भारत सरकार का जताया आभार: संतोष और उनकी पत्नी अभी भी उन हालात को याद कर सिहर उठते हैं. उनके मुताबिक उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि वह सूडान से बच कर बाहर निकल पाएंगे. लेकिन भारत सरकार ने इसके लिए बहुत बेहतरीन तरीके से काम किया और उन्हें सही सलामत उनके घर तक पहुंचाया. जैन परिवार के मुताबिक स्थानीय प्रशासन ने भी उनका बहुत ख्याल रखा और एयरपोर्ट से न केवल उन्हें घर तक पहुंचाया बल्कि घर के अंदर तक छोड़कर खाने पीने की भी व्यवस्था की बात की. उनके मुताबिक अब कभी भारत छोड़कर नहीं जाएंगे. अब पूरा परिवार भारत सरकार और हरियाणा सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन का धन्यवाद कर रहा है.
हर तरफ मौत का मंजर:संतोष अपनी पत्नी ज्योति अपने बेटे अरिहंत और बेटी आदि जैन के साथ पिछले कई वर्षों से सूडान में रह रहे थे. संतोष यहां की एक कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे. संतोष के मुताबिक सब कुछ सही तरीके से चल रहा था. लेकिन अचानक सूडान में गृह युद्ध शुरू हो गया और उसके बाद तो जो हुआ वो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था. घर के बाहर सड़कों पर टैंक, आसमान में फाइटर जेट और जगह-जगह से आती मौत की खबरें उन्हें लगातार बेचैन कर रही थी. हर समय यही डर लगता था कि ना जाने कौन सी मिसाइल पर उनके परिवार का नाम लिखा है.