दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर जंतर-मंतर पर जुटे प्रशंसक, न्याय की लगाई गुहार - जंतर मंतर पर सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि

सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता के रूप में शुमार थे, जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर फ़िल्म इंडस्ट्री में जगह कायम कर ली थी. दो साल पहले अभिनेता ने आज के ही दिन यानी 14 जून 2020 को अपने फ्लैट में फांसी लगा ली थी, जिसके बाद उनके फैंस आज तक उन्हें याद करते हैं और उनको इंसाफ दिलाने के लिए अब भी संघर्ष कर रहे हैं.

fans-gathered-at-jantar-mantar-on-the-death-anniversary-of-sushant-singh-rajput
fans-gathered-at-jantar-mantar-on-the-death-anniversary-of-sushant-singh-rajput

By

Published : Jun 14, 2022, 10:53 PM IST

नई दिल्ली :आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसक और उनकी बहन SSR (सुशांत सिंह राजपूत) की पुण्य तिथि पर इकट्ठे हुए और न्याय की गुहार लगाई. इस दौरान इन सबने हरे कृष्णा-हरे रामा के भजन गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.


सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता के रूप में शुमार थे, जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर फ़िल्म इंडस्ट्री में जगह कायम कर ली थी. दो साल पहले अभिनेता ने आज के ही दिन यानी 14 जून 2020 को अपने फ्लैट में फांसी लगा ली थी, जिसके बाद उनके फैंस आज तक उन्हें याद करते हैं और उनको इंसाफ दिलाने के लिए अब भी संघर्ष कर रहे हैं.

दो साल पहले अभिनेता ने आज के ही दिन यानी 14 जून 2020 को अपने फ्लैट में फांसी लगा ली थी.



वहीं SSR की बहन उनको याद करके बहुत भावुक हो रही थीं. उनका कहना है कि दो साल बीत जाने के बाद भी देश की नंबर एक एजेंसी हत्यारे को नहीं पकड़ पायी है. SSR के फैंस ओर उनके परिवार वाले दो साल से जस्टिस के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हत्यारे का पता नहीं चल पाया है. मामला CBI के पास है अब देखना है कि देश की सबसे विश्वसनीय जांच एजेंसी SSR को कब तक न्याय दिलाती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details