दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कुमार विश्वास ने किए धारी देवी के दर्शन, श्रमिकों की सलामती की मांगी दुआ, फिल्मी करियर पर बोले... - कुमार विश्वास ने मां धारी देवी के दर्शन किए

Kumar Vishwas had darshan of Maa Dhari Devi मशहूर कवि कुमार विश्वास ने आज मां धारी देवी के दर्शन किए. उन्होंने देवी से श्रमिकों की सलामती की दुआ मांगी. कुमार विश्वास आज श्रीनगर में बैकुंठ चतुर्दशी मेले के तहत कवि सम्मेलन में शिरकत करेंगे.

kumar vishswas
कुमार विश्वास

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 6:26 PM IST

कुमार विश्वास ने किए धारी देवी के दर्शन.

श्रीनगर (उत्तराखंड): मशहूर कवि कुमार विश्वास इन दिनों उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. वे आज पौड़ी के श्रीनगर गढ़वाल में चल रहे बैकुंठ चतुर्दशी के मेले के तहत कवि सम्मेलन में अपनी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले उन्होंने चारों धामों की रक्षक कही जाने वाले वाली देवी मां धारी देवी मंदिर में मात्था टेका. इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी टनल में फंसे श्रमिकों के लिए विशेष पूजा अर्चना की. उन्होंने धारी देवी मंदिर में आधा घंटा बिताया.

कुमार विश्वास ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उन्होंने मां धारी देवी से उत्तरकाशी में फंसे श्रमिकों के सलामती के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने उत्तराखंड की संवेदनशीलता पर कहा कि सरकार और प्रशासन उतराखंड की संवदेनशीलता के संबंध में जानते हैं. सरकारों को पता है कि प्रदेश देवीय आपदाओं का प्रदेश है. ऐसे में जो भी निर्माण कार्य विकास के नाम पर हो रहे हैं, उनके संबंध में सही रिसर्च के बाद ही निर्माण कार्य किए जाने चाहिए.
ये भी पढ़ेंःकुमार विश्वास ने सपरिवार की गंगा आरती, सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों के लिए कहा- ईश्वर शरण भी देता और क्षमा भी करता है

वैज्ञानिक दे रहे हैं चेतावनी: उन्होंने आगे कहा कि हर दिन वैज्ञानिक बता रहे हैं कि नदियां गंदी हो रही है. पहाड़ कच्चे हो रहे हैं. लेकिन इन सब के बाद भी सरकारी तंत्र नहीं चेत रहा है. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि अभी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालना है.

लिख रहे हैं नई फिल्म की स्क्रिप्ट: कुमार विश्वास ने आगे कहा, उनका उत्तराखंड से गहरा नाता रहा है. वे कुमाऊं से लेकर गढ़वाल के सभी हिस्सो में जाते रहे हैं और आगे भी जाते रहेंगे. उन्होंने अपनी नई फिल्म के संबंध में भी बताया कि वे ऋषिकेश में अपनी नई फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिख रहे हैं. उन्होंने फिल्म का नाम तो नहीं बताया लेकिन उन्होंने कहा कि उतराखंड में ही उन्होंने फिल्म 'दसवीं' की स्क्रिप्ट भी लिखी थी. नई फिल्म भी वे ऋषिकेश में लिख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details