श्रीनगर (उत्तराखंड): मशहूर कवि कुमार विश्वास इन दिनों उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. वे आज पौड़ी के श्रीनगर गढ़वाल में चल रहे बैकुंठ चतुर्दशी के मेले के तहत कवि सम्मेलन में अपनी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले उन्होंने चारों धामों की रक्षक कही जाने वाले वाली देवी मां धारी देवी मंदिर में मात्था टेका. इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी टनल में फंसे श्रमिकों के लिए विशेष पूजा अर्चना की. उन्होंने धारी देवी मंदिर में आधा घंटा बिताया.
कुमार विश्वास ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उन्होंने मां धारी देवी से उत्तरकाशी में फंसे श्रमिकों के सलामती के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने उत्तराखंड की संवेदनशीलता पर कहा कि सरकार और प्रशासन उतराखंड की संवदेनशीलता के संबंध में जानते हैं. सरकारों को पता है कि प्रदेश देवीय आपदाओं का प्रदेश है. ऐसे में जो भी निर्माण कार्य विकास के नाम पर हो रहे हैं, उनके संबंध में सही रिसर्च के बाद ही निर्माण कार्य किए जाने चाहिए.
ये भी पढ़ेंःकुमार विश्वास ने सपरिवार की गंगा आरती, सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों के लिए कहा- ईश्वर शरण भी देता और क्षमा भी करता है