भुवनेश्वर :ओड़िशाराज्य में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कोरापुट में पुलिस ने तलाशी के दौरान नकली नोटों की खेप बरामद की है.
तलाशी के दौरान पुलिस ने 7 करोड़ 90 लाख के नकली नोट बरामद किए हैं. कोरापुट में पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान एक कार की तलाशी ली. कार से 500 के फर्जी नोटों के 1580 बंडले बरामद किए गए.
इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये सभी नकली नोट आरोपी रायपुर से विशाखापत्तनम ले जा रहे थे, आरोपियों ने बताया कि जाली नोट किसी को सौंपा जाना था.
पढ़े : एसटीएफ की छापेमारी, तेंदुआ की खाल व हाथी के दांत के साथ तीन गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पुलिस पुछताछ करेगी. बता दें कि सुनकी पुलिस और पोटंगी पुलिस ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया था.