कोलकाता : फर्जी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अधिकारी व वकील के आरोप में पुलिस हिरासत में सनातन रॉय चौधरी (Sanatan Roy Chowdhury) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो शिखर सम्मेलनों में भारत का प्रतिनिधित्व करने का दावा किया है.
पूछताछ में चौधरी ने दावा किया कि उन्होंने ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) और टोक्यो ग्लोबल बिजनेस समिट जैसे दो प्रतिष्ठित शिखर सम्मेलनों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि जांच अधिकारी शुरू में चौंक गए और चौधरी के दावों के बाद शुरू में भ्रमित हो गए. हालांकि वे न तो उनकी बातों पर पूरी तरह विश्वास कर सकते थे और न ही संभावनाओं को पूरी तरह से खारिज कर सकते थे.इ सलिए उनके दावों की प्रामाणिकता की जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय और केंद्रीय विदेश मंत्रालय से संपर्क कर रहे हैं.
वहीं जांच अधिकारियों के संज्ञान में आया है कि रॉय चौधरी ने 2009 का लोकसभा चुनाव दमदम सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की तरफ से लड़ा था. जिसमें उन्हें 5,000 से थोड़ा अधिक वोट मिले थे इसलिए उनकी जमानत जब्त कर ली गई थी. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि रॉय चौधरी का लोजपा से कितना गहरा संपर्क है.