लखनऊ: राजधानी के हिंदूवादी नेता देवेंद्र तिवारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार गुड्डू मुस्लिम के नाम से 20 लाख रुपए की मांग की बात कही जा रही है. हिंदूवादी नेता को उनकी गाड़ी में एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें स्लाटर हाउस के खिलाफ उनकी दायर की गई जनहित याचिका का उल्लेख करते हुए लिखा गया है कि उनकी इस पीआईएल से उन लोगों का भारी नुकसान हुआ है. पत्र में अतीक अहमद को पत्नी शाइस्ता परवीन के विषय में भी लिखा गया है. फिलहाल नेता ने डायल 112 को इसकी सूचना दे दी है. वहीं पुलिस के मुताबिक उन्हे अब तक कोई भी शिकायती पत्र नहीं मिला है. शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.
देवेंद्र तिवारी राजधानी के आलमबाग इलाके में रहते हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार देर रात वो आशियाना इलाके में गए थे. जब वो अपने घर जाने के लिए गाड़ी में बैठे तो दरवाजे में एक पत्र लगा हुआ था. इसमें लिखा था कि 'देवेन्द्र तिवारी तुझे इतनी बार समझाया गया है लेकिन फिर भी तू नहीं मान रहा है तेरी पीआईएल की वजह से हम मुसलमानों के पेट पर लात पड़ी है. तुझे इतनी बार समझाया है लेकिन तू नहीं मान रहा है. तू योगी के कहने पर पीआईएल करके बहुत उछल रहा है. तेरी इसी पीआईएल की वजह से हम लोगों के सारे स्लाटर हाउस बंद हो गए हैं. अब तू देख तेरा क्या हाल होता है. इतनी गोलियां मारी जाएंगी की पुलिस भी कंफ्यूज हो जाएगी. कल 20 लाख रुपया लेकर इलाहाबाद पहुंच जाना अपनी गाड़ी से, वहां मेरे आदमी आ कर तेरे से ले लेंगे.