दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: हैदराबाद में मूर्तियों की फैक्ट्री में धमाका, दो की मौत

हैदराबाद के ओल्ड सिटी स्थित कांदिकल गेट इलाके में मूर्तियां बनाने की फैक्ट्री में धमाके से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. मृतक दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर धमाके कारणों का पता लगा रही है.

तेलंगाना
तेलंगाना

By

Published : Nov 5, 2021, 8:51 AM IST

हैदराबाद : दीपावली की शाम पटाखे जलाने के दौरान मूर्तियां बनाने की फैक्ट्री में आग लगने से जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. मृतकों की पहचान विष्णु (25) और जगन (30) के रूप में हुई है. दोनों लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. घायल व्यक्ति उत्तर प्रदेश के बीरेन (25) का इलाज उस्मानिया अस्पताल में चल रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, हैदराबाद के ओल्ड सिटी स्थित कांदिकल गेट इलाके में प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति बनाने की फैक्ट्री है.दीपावली के लिए फैक्ट्री में पूजा हुई, उसके बाद सारे मजदूर अपने-अपने घर चले गए थे. ये तीनों लोग फैक्ट्री में आतिशबाजी में मसगूल थे. लगभग आधी रात को पटाखे जलाने के दौरान फैक्ट्री में रखे रसायन में आग लगी और धमाका हुआ. इसमें विष्णु और जगन की मौके पर ही मौत हो गई. बीरेन गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें :आंध्र प्रदेश: अवैध कारखाने में पटाखा बनाते वक्त धमाका, वृद्धा की मौत

धमाके की जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर भागे. वहां की स्थिति देख उन्होंने तुरंत छत्रीनाका पुलिस को खबर दी. फलकनुमा एसीपी मजीद, छत्रीनाका इंस्पेक्टर खादर जिलानी और फलकनुमा इंस्पेक्टर देवेंद्र पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच. घायल बीरेन को इलाज के लिए उस्मानिया अस्पताल ले जाया गया.

हैदराबाद की क्लूज टीम ने घटनास्थल से सुराग संग्रह कर लिये हैं. विष्णु और जगन की लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए उस्मानिया मोर्चरी में भेज दिया गया है. पुलिस विस्फोट के कारणों की तलाश कर रही है. छत्रीनाका पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, मृतक यहां मूर्ति बनाने वाले मजदूर थे. यह धमाका मूर्ति बनाने वाले उद्योग में आतिशबाजी के कारण हुआ है. पटाखों में रसायनों की मौजूदगी के कारण विस्फोट की तीव्रता अधिक थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details