मुंबई :सात साल पहले मुंबई की लोकल ट्रेन एक शख्स ने एक महिला से छेड़छाड़ की थी. उसने रेलवे स्टेशन पर ही महिला को 'किस' कर लिया था. महिला ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT Railway Police Station) रेलवे पुलिस स्टेशन पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट (Metropolitan Magistrate) की अदालत ने छेड़खानी करने वाले गोवा निवासी किरन सुजा होनवर को एक साल की कैद और 10 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है.
क्या था मामला : घटना 23 अगस्त 2015 की है. सीएसएमटी पुलिस के मुताबिक एक महिला यात्री अपने दोस्तों के साथ गोवंडी से हार्बर रोड स्थित सीएसएमटी रेलवे स्टेशन जा रही थी. जब लोकल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के प्लेटफार्म नंबर एक पहुंची, तभी किरण सुजा होनवर ने महिला यात्री के दाहिने गाल को चूम लिया. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. इस मामले में पुलिस ने 354, 354 (a) (1) के तहत केस दर्ज किया था.