अलवर : भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित होने के बाद पूर्व भाजपा नेता रोहिताश शर्मा पार्टी के खिलाफ उग्र हो गए हैं. उन्होंने अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'तानाशाह' करार दिया है. उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों में कई तरह की कमियां हैं. सरकार को सड़कों पर बैठे किसानों से बात करनी चाहिए. सरकार को हठधर्मिता छोड़कर किसानों को बात करने के लिए बुलाना चाहिए. जिस देश का किसान खुशहाल रहता है, वहीं तरक्की करता है.
उन्हाेंने कहा कि देश के जिन राज्यों में सरकारों ने नेताओं को हटाकर दूसरे लोगों के हाथों में सत्ता दी है. उन राज्यों से सरकार को सत्ता हाथ से गंवानी पड़ी है. उन्होंने महाराष्ट्र सहित कई राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से देश में राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री का चेहरा है. उसी तरह से प्रदेश स्तर पर भी एक नेता का चेहरा होता है. जनता उसी को पसंद करती है और वहां वो ही सरकार चलाता है.