दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा से निष्कासित रोहिताश हुए उग्र, पीएम मोदी को बताया 'तानाशाह' - भाजपा से निष्कासित रोहिताश शर्मा

भाजपा से निष्कासन के बाद रोहिताश शर्मा के तेवर उग्र हो गए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'तानाशाह' बताने के साथ कृषि कानूनों में कई कमियों भी बताईं. यही नहीं भाजपा नेताओं को धरना दे रहे किसानों से बात करने पर भी जोर दिया.

भाजपा
भाजपा

By

Published : Jul 21, 2021, 9:23 AM IST

Updated : Jul 21, 2021, 10:00 AM IST

अलवर : भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित होने के बाद पूर्व भाजपा नेता रोहिताश शर्मा पार्टी के खिलाफ उग्र हो गए हैं. उन्होंने अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'तानाशाह' करार दिया है. उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों में कई तरह की कमियां हैं. सरकार को सड़कों पर बैठे किसानों से बात करनी चाहिए. सरकार को हठधर्मिता छोड़कर किसानों को बात करने के लिए बुलाना चाहिए. जिस देश का किसान खुशहाल रहता है, वहीं तरक्की करता है.

उन्हाेंने कहा कि देश के जिन राज्यों में सरकारों ने नेताओं को हटाकर दूसरे लोगों के हाथों में सत्ता दी है. उन राज्यों से सरकार को सत्ता हाथ से गंवानी पड़ी है. उन्होंने महाराष्ट्र सहित कई राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से देश में राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री का चेहरा है. उसी तरह से प्रदेश स्तर पर भी एक नेता का चेहरा होता है. जनता उसी को पसंद करती है और वहां वो ही सरकार चलाता है.

एमएसपी में भी सरकार को कई बदलाव करने की आवश्यकता है. यह नीति बड़े कॉरपोरेट हाउस के पक्ष में है. इसीलिए बड़े-बड़े हाउस की तरफ से हरियाणा, पंजाब में गोदाम बनाए गए हैं. सरकार को कोई भी नीति बनाने से पहले उससे जुड़े लोगों से बात करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें :नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच येदियुरप्पा ने विधायकों को रात्रिभोज पर बुलाया

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थन में बयानबाजी करने वाले और अलवर में वसुंधरा रसोई की शुरुआत करने वाले भाजपा के पूर्व नेता डॉ. रोहिताश शर्मा को पार्टी की तरफ से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

Last Updated : Jul 21, 2021, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details