नई दिल्ली :टोक्यो ओलंपिक के लिए गए भारतीय रेसलर के दल में खुशी का माहौल है. भारतीय पहलवान रवि दहिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. इसको लेकर टोक्यो ही नहीं, भारत में भी रवि के नाम का डंका बजा है. जहां पर, रवि बचपन से रेसलिंग की बारीकियां सीखा करते थे, उस छत्रसाल स्टेडियम में उनके कोच और साथी डीजे पर डांस कर रहे हैं. रवि के कोच ललित कुमार ने ईटीवी भारत की टीम से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
रवि के कोच ने बताया कि उनको गोल्ड मेडल के हिसाब से तैयार किया गया था. किन्हीं कमियों के कारण भारत को रेसलिंग में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. दूसरे पहलवान दीपक पुनिया की हार पर भी दुख जताते हुए कहा कि यह खेल का हिस्सा है, इससे निराश नहीं होना चाहिए. अब 2024 में पेरिस ओलंपिक की तैयारी अगला कदम होगा.
देश के लिए पहलवान सोने का तमगा जीतकर नाम रोशन करेंगे. 2024 के होने वाले पेरिस ओलिंपिक के लिए कम ही समय बचा है और खिलाड़ियों की तैयारियों के लिये कोरोना महामारी भी बाधा बनी है. आगे के लिए अब और भी मेहनत व लग्न से तैयारी की जाएगी और अगला लक्ष्य केवल और केवल गोल्ड मेडल होगा.