नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में कई मुद्दों पर सहित बंगाल भी चर्चा की गई. बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव में बंगाल में प्रजातांत्रिक व्यवस्था को बहाल करने के लिए कटिबद्धता को भी दोहराया गया. इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि बंगाल में जब से चुनाव हुआ है उसके बाद से लगातार हिंसा हो रही है. उन्होंने कहा कि इस बात को भले ही वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नहीं माने लेकिन इस बात को कोर्ट ने भी माना है और उन्होंने बंगाल की सरकार को निर्देश दिए थे कि इसकी जांच कराई जाए.
उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल की राज्य सरकार प्रजातांत्रिक मूल्यों की अनदेखी कर रही है और संवैधानिक संस्थाओं पर भी लगातार हमले बोल रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भले ही बंगाल में चुनाव जीत नहीं पाई लेकिन वहां पर पार्टी एक मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर सामने आई है और लगातार भाजपा वहां लोगों से जुड़ी हुई है.
बंगाल भारतीय जनता पार्टी के सह प्रभारी और बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने कहा कि राजनीतिक प्रस्ताव में भी बंगाल पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ-साथ जनता में भी विश्वास बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बंगाल में मुख्य विपक्षी पार्टी होने के तौर पर भारतीय जनता पार्टी लगातार वहां की समस्याओं को उठाती रहेगी और उठाती रही है. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं को गाहे-बगाहे निशाना बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बंगाल में राजनीतिक और संवैधानिक मूल्यों को वहां कि राज्य सरकार दरकिनार कर रही है लेकिन बंगाल की जनता में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है.