दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धर्म-जाति के नाम पर वोट की राजनीति कर रही भाजपा: कांग्रेस नेता - जयपुर की खबर

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लव जिहाद शब्द को भाजपा की उपज बताने के बाद देश में एक बार फिर इस मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई है. भाजपा और कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है.

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : Nov 21, 2020, 10:46 PM IST

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लव जिहाद शब्द को भाजपा की उपज बताने के बाद देश में एक बार फिर इस मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई है. जहां भाजपा इस मुद्दे पर आक्रामक हो गई है, तो वहीं कांग्रेस भी इस मामले में भाजपा पर धर्म की राजनीति करने के आरोप लगा रही है.

राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के पास फालतू के मुद्दों के अलावा कोई बात नहीं है. न वह अपने वादों की बात करती है, न ही बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई जैसे मुद्दे उठाती है.

राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से बातचीत.

उन्होंने कहा कि भाजपा केवल धर्म और जाति के नाम पर देश में टकराव करवा कर वोटों की फसल काटना चाहती है. कांग्रेस का एक मुद्दा है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई जो भी देश के नागरिक हैं, उनको रोजगार मिले, भाईचारा बना रहे, देश में विकास हो, लेकिन भाजपा इन मुद्दों की जगह लव जिहाद जैसे शब्द लेकर आ जाती है. जबकि लव जिहाद जैसा कोई शब्द न किसी धर्म ग्रंथ में है, न किसी डिक्शनरी में.

प्रताप सिंह ने कहा कि नगर निगम चुनाव में भाजपा को जिस तरीके से करारी हार मिली है, ऐसे में पंचायत चुनाव जीतने के लिए अब भाजपा लव जिहाद शब्द लेकर आ गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने व्यक्तिगत स्वतंत्रता की बात की है, जिसे भाजपा धर्म के मुद्दे के साथ जोड़ रही है.

उन्होंने कहा कि देश में जबरन धर्म परिवर्तन की कोई भी पैरवी नहीं करता है. कांग्रेस भी जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ है. अब भाजपा नया कानून लाने की बात कर रही है, जबकि कानून तो पहले से ही देश में मौजूद है कि कोई भी जबरन धर्मांतरण नहीं करवा सकता है.

पढ़ें:भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण मामला: केंद्र को रिकमेंडेशन लेटर भेजेगी गहलोत सरकार, लेकिन आंदोलन सही नहीं: विश्वेंद्र सिंह

उन्होंने कहा कि भाजपा शासित सरकारें इसलिए लव जिहाद को लेकर कानून लाने की बात कर रही हैं, क्योंकि अब केंद्र में भाजपा फेल हो चुकी है और भाजपा सरकार से लोग उनके वादों को लेकर अंगुली उठाने लगे हैं.

पढ़ें:हिंदू मुसलमान की राजनीति देश के लिए खतरा- हार्दिक पटेल

वहीं, भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया के छह महीने में सरकार गिर जाने के बयान पर खाचरियावास ने कहा कि अब गुलाबचंद कटारिया के बयान से यह साफ हो गया है कि जो राजस्थान में सरकार गिराने का षडयंत्र था, उसमें भाजपा शामिल थी और पैसों के दम पर खरीद-फरोख्त कर वह राजस्थान में कांग्रेस सरकार गिराना चाहती थी. छह महीने पहले भी भाजपा ने ऐसा किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए और छह महीने बाद भी भाजपा अब यही षड्यंत्र करना चाहती है. लेकिन, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार मजबूत है, उसे कोई नहीं गिरा सकता.

अल्पसंख्यक मुस्लिमों की नाराजगी और प्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के आने की बात पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर धर्म और समुदाय को साथ लेकर चलती है. यहां किसी तरीके की कोई नाराजगी किसी में नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details