गोपालगंज: उत्पाद विभाग की टीम (Excise department team in Bihar) ने वाहन जांच के दौरान गोपालगंज में 3 करोड़ रुपये बरामद (3 crore seized in gopalganj) किये हैं. उत्पाद विभाग की टीम ने बलथरी चेकपोस्ट से यह भारी भरकम राशि बरामद की है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि इस राशि को लखनऊ से सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा था.
दरअसल, यह कार्रवाई उत्पादन विभाग की टीम ने कुचायकोट के बलथरी चेकपोस्ट (Balthri Checkpost of Kuchaykot) पर की. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शराब की टोह में हमारी टीम नियमित रूप से वाहनों की जांच कर रही थी. यूपी से आने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. उसी दौरान संदेह के आधार पर एक कार की तालाशी ली गई. इस दौरान कार की डिक्की में बनाए गए खुफिया तहखाने से 3 करोड़ रुपये बरामद किये गये.