दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नारायणसामी की शाह को चुनौती- साबित करें भ्रष्टाचार के आरोप, वरना करूंगा मानहानि केस

पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री नारायणसामी ने अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि आरोपों को साबित करें वरना मानहानि का सामना करें. बता दें, अमित शाह ने एक रैली में नारायणसामी पर गंभीर आरोप लगाए थे.

narayanasamy threatens to sue amit shah
अमित शाह पर बोला हमला

By

Published : Mar 1, 2021, 8:41 PM IST

चेन्नई: पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वी नारायणसामी ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि अमित शाह रैली में उनके खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को साबित करें या फिर मानहानि का सामना करें. नारायणसामी ने शाह के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने की धमकी दी.

पूर्व सीएम ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम ने पुडुचेरी के लिए 15,000 करोड़ रुपये भेजे थे और नारायणसामी ने इसमें हिस्सा लेते हुए गांधी परिवार को पैसे दिए. यह मेरे खिलाफ बहुत गंभीर आरोप हैं. मैं इसे साबित करने की चुनौती देता हूं.

बता दें, नारायणसामी ने मंत्रियों और विधायकों के इस्तीफे के बाद बहुमत खो दिया था. जिससे उन्होंने 22 फरवरी को अपने मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया था. नारायणसामी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकारों को गिराने का काम किया है.

पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री नारायणसामी ने आगे कहा कि अगर वह साबित नहीं करते हैं, तो उन्हें देश और पुडुचेरी के लोगों से माफी मांगनी होगी. अगर वह साबित नहीं करते हैं, तो मैं अपनी और गांधी परिवार की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए एक गलत बयान देने के लिए उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा.

गृह मंत्री ने पिछले दिनों पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आयोजित की गई एक रैली को संबोधित करते हुए नारायणसामी के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे और दावा किया था कि गांधी परिवार को भी पूर्व मुख्यमंत्री से पैसे मिले. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न विकास परियोजनाओं के बारे में भी बात की और कहा कि वे केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को लाभान्वित करेंगे. शाह का विशेष ध्यान मछुआरों पर था.

पढ़ें:पुडुचेरी में शाह का दावा- भाजपा की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनेगी

अमित शाह ने कहा कि केंद्र ने देश में मत्स्य के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए बजट में 20,000 करोड़ रुपये की घोषणा की. शाह ने कहा कि पुडुचेरी इस योजना से अधिकतम लाभ उठाएगा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया था कि सरकार को गिराने के लिए पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी और अमित शाह जिम्मेदार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details