दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूरोप के लिथआनिया से हैक किया गया था झारगोव टीवी का फेसबुक पेज, मेटा की रिपोर्ट का इंतजार

झारखंड सरकार की झारगोव टीवी के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज को हैक कर अश्लील वीडियो और तस्वीरें डालने के लिए यूरोप के लिथआनिया के सर्वर का इस्तेमाल किया गया था. जांच के क्रम में साइबर टीम को यह जानकारी मिली है. मामले में जांच की दिशा को आगे बढ़ाने के लिए साइबर टीम ने मेटा को पत्र भेज कर पूरी जानकारी मांगी है. Jhargov TV Facebook hack case.

Jhargov TV Facebook hack case
Jhargov TV Facebook hack case

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 6:53 PM IST

रांची:झारखंड सरकार की झारगोव टीवी के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड और यूजर नेम रिकवर कर रांची की साइबर टीम अब मामले में आगे की तफ्तीश में जुट गई है. जांच में साइबर टीम को यह जानकारी मिली है कि झारगोव टीवी के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज को हैक कर अश्लील वीडियो और तस्वीरें डालने के लिए यूरोप के लिथआनिया के सर्वर का प्रयोग किया गया था. इस मामले में रांची साइबर क्राइम ब्रांच के द्वारा मेटा को पत्र भेजा गया है ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके. मिली जानकारी के अनुसार मेटा से रिपोर्ट आने में 21 दिनों का समय लगता है. मामले में मेटा के साइबर एक्सपर्ट जब अपनी रिपोर्ट रांची साइबर टीम को सौपेंगे उसके बाद ही मामले में आगे की कर्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार की झारगोव टीवी का फेसबुक अकाउंट हैक! पोस्ट की जा रही हैं अश्लील तस्वीरें, साइबर सेल को दी गई जानकारी

फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट दोनों हैक किए गए थे:पूरा मामला झारखंड सरकार के अधिकृत सरकारी ब्रॉडकास्टिंग चैनल झारगोव टीवी से जुड़ा हुआ है. अज्ञात साइबर अपराधियों के झारगोव टीवी का फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट एक साथ हैक कर लिया गया था. हैक करने के बाद उसमें अश्लील वीडियो और फोटो डाले जा रहे थे. मामला सामने आने के बाद रांची के गोंदा थाने में इस संबंध में मंगलवार को एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला अभी जांच के दौर में है. मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सीएम को मिली धमकी में भी हुआ था जर्मन सर्वर का प्रयोग:ऐसा नहीं है कि विदेशी सर्वर के जरिये पहली बार झारगोव टीवी जैसा मामला आया है. इससे पूर्व भी इस तरह के मामले आ चुके हैं. सीएम हेमंत सोरेन को भी ई-मेल के जरिए धमकी दी गई थी. जांच के दौरान साइबर पुलिस को जानकारी मिली थी कि जिस सर्वर से मुख्यमंत्री को लगातार धमकियां मिली थीं, उसका सर्वर जर्मनी में है.

सीएम को तीन बार मिली थी धमकी:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जुलाई 2020 में ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी. अपराधियों ने उसके बाद 08 और 17 जुलाई, 2020 को भी ई-मेल भेजकर सीएम को धमकी दी थी. इस मामले में रांची के साइबर थाने में पहले भी दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी. दोनों ई-मेल भेजने में जर्मनी व स्विटजरलैंड के अलग-अलग सर्वर का प्रयोग किया गया था. पहली बार 8 जुलाई 2020 को मुख्यमंत्री सचिवालय में धमकी भरा मेल आया था. इसमें मुख्यमंत्री को धमकाते हुए उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस मामले में 13 जुलाई 2020 को स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर के बयान पर एफआईआर दर्ज करायी गई थी. बाद में जुलाई 2020 में दो अन्य बार अलग अलग मेल के जरिए धमकी भेजी गई थी. हर बार धमकी भरा मेल भेजने में विदेशी सर्वर का ही इस्तेमाल हुआ था.

ये भी पढ़ें-झारगोव टीवी के फेसबुक और इंस्टाग्राम से हटाई गई अश्लील सामग्री, साइबर डीएसपी यशोधरा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

Last Updated : Oct 13, 2023, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details