आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
कर्नाटक के निवेशक सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन 'इन्वेस्ट कर्नाटक-2022' के उद्घाटन सत्र को बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे. पीएमओ ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य संभावित निवेशकों को आकर्षित करना और अगले दशक के लिए विकास एजेंडा स्थापित करना है. दो नवंबर से चार नवंबर तक आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 80 से अधिक सत्र होंगे, जिन्हें विभिन्न वक्ता संबोधित करेंगे। इनमें कुमार मंगलम बिरला, सज्जन जिंदल और विक्रम किर्लोस्कर जैसे उद्योगपति शामिल हैं.
एडिलेड में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, रिकॉर्ड भारत के पक्ष में
टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में बुधवार को ओवल की पिच पर भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला पड़ोसी बांग्लादेश के साथ होगा. इस मैदान पर टीम इंडिया ने केवल एक मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला है और उसमें शानदार जीत दर्ज की है. इस मैच में कोहली ने उस समय कप्तानी पारी खेली थी. एडिलेड में बांग्लादेश का यह पहला टी20 मुकबला होगा. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
शाहरुख खान प्रशंसकों के साथ मनाएंगे अपना 57वां जन्मदिन
हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार शाहरुख खान बुधवार को अपने जन्मदिन पर एक खास कार्यक्रम में प्रशंसकों से मुलाकात करेंगे. कोविड महामारी के कारण दो साल से यह सालाना कार्यक्रम बाधित था और तीन साल बाद फिर से इसका आयोजन किया जा रहा है. खान का 57वां जन्मदिन मनाने के लिए कई लोग मुंबई पहुंच चुके हैं.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
Gujarat Bridge Collapse: पीएम मोदी ने किया मोरबी घटनास्थल का मुआयना, घायलों और पीड़ितों से पूछा हाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) मंगलवार को मोरबी में उस जगह पहुंचे जहां हादसा हुआ था. काफी देर तक उन्होंने उस जगह का निरीक्षण किया और घटना की जानकारी ली. इसके बाद घायलों से मिलकर हाल जाना. एसपी ऑफिस पहुंचकर समीक्षा बैठक की. मोरबी में पुल टूटने से 135 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हैं. पढ़ें पूरी खबर.
मोरबी हादसे से ध्यान भटकाने के लिए सुकेश को बनाया मोहरा: केजरीवाल
सुकेश चंद्रशेखर ने उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखी है कि उसने सत्येंद्र जैन को भी जेल में सुविधा पाने के लिए 10 करोड़ रुपये दिए थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोरबी हादसे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सुकेश चंद्रशेखर का बीजेपी इस्तेमाल कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.