आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
- UP Assembly Election: 1 मार्च को प्रियंका का तूफानी दौरा, कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए करेंगी प्रचार
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (AICC General Secretary Priyanka Gandhi) 01 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी. प्रियंका गांधी लगातार प्रदेश का दौरा कर रही हैं और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की पूरा प्रयास कर रही हैं. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- रूस-यूक्रेन युद्ध : हाई अलर्ट पर रूस के परमाणु बल, अमेरिका ने बेलारूस में बंद किया दूतावास
रूस-यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के बीच अमेरिका ने बेलारूस में दूतावास बंद करने की घोषणा की है. वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के परमाणु बलों को हाई अलर्ट पर रखने के आदेश ने यूक्रेन को लेकर तनाव बढ़ा दिया है. पढे़ं पूरी खबर.
2 - यूक्रेन को दवाओं के साथ मानवीय सहायता भेजेगा भारत : विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अगले 24 घंटे में तीन और उड़ानें निर्धारित की गई हैं, जिनमें से दो बुखारेस्ट और एक बुडापेस्ट से भारतीयों को लेकर भारत लौटेंगी. उन्होंने कहा कि आपरेशन गंगा अभियान के तहत छह उड़ानों से अब तक 1400 भारतीयों को लाया गया है और इनमें से किसी से एक रुपया शुल्क नहीं लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत यूक्रेन को मानवीय सहायता भेजेगा, इसमें मुख्य रूप से दवाएं और अन्य सहायता शामिल हैं. पढे़ं पूरी खबर.
3 - यूक्रेन संकट : सरकार ने भारतीयों को निकालने के लिए इन चार मंत्रियों को बनाया 'विशेष दूत'
यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव शहर पर रूसी सेना के हमले जारी हैं. इधर भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के लिए मोदी सरकार ने नया प्लान बनाया है. इसमें चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा. पढे़ं पूरी खबर.
4 - ukraine russia conflict : जेलेंस्की ने तत्काल सीजफायर की मांग की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy) ने रूस के साथ जारी युद्ध के बीच तत्काल युद्धविराम की मांग की है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह खबर दी है. पढ़ें पूरी खबर.
5 - Corona Fourth Wave: भारत में जून तक आएगी चौथी लहर, जानें पीक का टाइम
कोरोना चौथी लहर 22 जून 2022 से शुरू होगी और 23 अगस्त 2022 तक चरम पर पहुंचेगी और फिर 24 अक्टूबर 2022 तक समाप्त हो जाएगी. शोधकर्ताओं ने हालांकि कहा कि इस बात की संभावना हमेशा होती है कि कोरोना के संभावित नए स्वरूप का गहरा असर पूरे आंकलन पर हो. उन्होंने कहा कि कोरोना के नए स्वरूप का असर उसकी संक्रामकता तथा अन्य विभिन्न कारकों पर निर्भर करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
6 - भारत समुद्री कचरे के मुद्दे पर UNEA में पेश कर सकता है प्रस्ताव : पर्यावरण मंत्री
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भारत पांचवीं संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा में समुद्री कचरे के मुद्दे पर एक प्रस्ताव पेश कर सकता है. नियामिका सिंह की रिपोर्ट. पढ़ें पूरी खबर.