दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम के काफिले के बीच में आए प्रदर्शनकारी, मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द, यूपीएससी की मुख्य परीक्षा पर आज सुनवाई, पढे़ं ईटीवी भारत टॉप न्यूज - मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द ईटीवी भारत टॉप न्यूज

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

design photo etv big news top news
डिजाइन फोटो ईटीवी भारत टॉप न्यूज

By

Published : Jan 6, 2022, 6:01 AM IST

आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1 - सिविल सर्विसेज मुख्य परीक्षा टालने की याचिका पर दिल्ली HC गुरुवार को करेगा सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिवल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा को स्थिति पर नियंत्रण होने तक टालने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करने को तैयार (Delhi High Court ready for hearing Civil Services exam ) हो गया है. पढे़ं पूरी खबर.

2 - swamy against Air India tata deal: स्वामी के खिलाफ केंद्र सरकार, हाईकोर्ट 6 जनवरी को सुनाएगा आदेश

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने अदालत से एयर इंडिया विनिवेश (swamy Air India disinvestment) प्रक्रिया को रद्द करने की गुहार लगायी है. दिल्ली हाईकोर्ट में स्वामी की याचिका (swamy plea delhi hc) पर मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने सुनवाई की. कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है. दिल्ली हाईकोर्ट 6 जनवरी को फैसला सुनाएगा. दिलचस्प है कि केंद्र सरकार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी की एअर इंडिया विनिवेश रद्द करने संबंधी याचिका (swamy challenges air india disinvestment) का विरोध किया है. पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1 - Modi in Bhatinda : एयरपोर्ट लौटने पर पंजाब के अधिकारियों से बोले पीएम, 'अपने सीएम को थैंक्‍स कहना कि मैं जिंदा लौट पाया'

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम रद्द (PM punjab program cancelled) हो गया है. गृह मंत्रालय ने इसे पीएम की सुरक्षा में चूक (PM Security breach) बताया है. बठिंडा एयरपोर्ट लौटने पर पीएम मोदी (Modi in Bhatinda) ने एयरपोर्ट अधिकारियों से कहा, अपने सीएम को थैंक्स कहना (apne cm ko thanks kehna) कि मैं जिंदा वापस लौट आया. पीएम का यह बयान एएनआई एजेंसी में आया है. पीएम के इस वक्तव्य में बड़ा संदेश छुपा है और इस मुद्दे को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर चौतरफा हमला किया है. वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.

2 - PM मोदी की रैली में आने से रोका गया, पंजाब के सीएम ने बात तक नहीं की : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

पीएम मोदी (PM modi) का पंजाब के फिरोजपुर दौरा स्थगित होने को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा बयान दिया है. नड्डा ने ट्वीट किया कि राज्य पुलिस को लोगों को रैली में शामिल होने से रोकने के निर्देश दिए गए. सीएम चन्नी ने मामले को हल करने से इनकार किया. नड्डा ने चन्नी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर.

3- PM Modi Security Breach : पंजाब सीएम ने दी सफाई, बोले- सुरक्षा पर राजनीति न करे भाजपा

पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) ने पीएम की सुरक्षा में हुई चूक (PM's security lapse)मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं था और किसी तरह की चूक नहीं की हुई है. वहीं पंजाब कांग्रेस के नेता सुनील जाखड़ (Punjab Congress leader Sunil Jakhar) ने कहा कि पीएम के दौरे पर जो भी हुआ वह पंजाबियत के खिलाफ है. इससे साफ है कि इस मसले पर पंजाब कांग्रेस में नेताओं की राय अलग-अलग है. पढे़ं पूरी खबर.

3 - 8 दिनों में छह गुनी स्पीड से बढ़ा भारत में कोरोना, दुनिया में अबतक ओमीक्रोन से 108 मौतें

देश में कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 8 दिनों में 0.79 पर्सेंट से बढ़कर 5.30 पर्सेंट हो गया है. देश के 28 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा हो गया है. पूरी दुनिया में अबतक 108 लोगों की ओमीक्रोन के कारण मौत हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

4 - राजस्थान में ओमीक्रोन से मौत, महाराष्ट्र में कोरोना के 25K, दिल्ली में 10K से ज्यादा नए केस

देश में कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है. पिछले 24 घंटों में देश में 58,097 मामले दर्ज़ किए गए हैं. वहीं राजस्थान में ओमीक्रोन से मौत का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. वहीं कोरोना केस की बात की जाए तो सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र और दिल्ली में सामने आए हैं. जानिए किस राज्य में कितने केस सामने आए (covid updates).

5- भारत बायोटेक ने बताया, वैक्सीन लेने के बाद बच्चों को नहीं खिलाएं पैरासिटामोल और पेनकिलर

वैक्सीन लेने के बाद माइल्ड फीवर और बॉडी पेन की शिकायत के बाद कई सेंटरों पर बच्चों को पैरासिटामोल या पेन किलर खाने की सलाह दी जा रही थी. वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने साफ तौर पर आगाह किया है कि वैक्सीनेशन के बाद बच्चों को किसी तरह की दवा खाने की जरूरत नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.

6 - मुस्लिम लड़कियों के बाद हिंदू महिलाओं पर अपमानजक टिप्पणियां, सरकार ने ब्लॉक किया टेलीग्राम

सुल्ली डील और बुली बाई ऐप के बाद टेलीग्राम पर हिंदू महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं. जैसे ही इसकी जानकारी दी गई, सरकार ने इसे ब्लॉक कर दिया. दरअसल इस चैनल के जरिए हिंदू महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा था. टेलीग्राम पर बने इस चैनल में सिर्फ हिंदू लड़कियों (telegram targeted Hindu women) और महिलाओं की तस्वीरें साझा की गई थीं. पढ़ें पूरी खबर.

7 - सिविल सर्विस (मुख्य) परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार से होगी : यूपीएससी

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को कहा कि सिविल सर्विस (मुख्य) परीक्षा, 2021 अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार से होगी. पढ़िए पूरी खबर.

8 - PM Modi Lucknow Rally Cancelled : 9 जनवरी को लखनऊ की जनसभा रद्द, 12 की वाराणसी रैली पर भी सस्पेंस

लखनऊ में नौ जनवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली रद्द (Modi lucknow rally Cancelled) कर दी गई है. बताया जा रहा है कि बारिश और कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण रैली को रद्द करने का फैसला किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

9 - 1.06 करोड़ किशोरों को दी जा चुकी है वैक्सीन की पहली डोज : स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में अब तक 2135 ओमीक्रोन मामले दर्ज़ किए गए हैं जिसमें से 828 मामले रिकवर हो चुके हैं. इसके अलावा 15-18 आयु वर्ग के 1.06 करोड़ किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. पढ़ें पूरी खबर.

10 -सरकार ने जारी की होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइंस, जानें क्या है बदला

स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में बढ़ते मामलों के बीच बुधवार को हल्के और बिना लक्षण वाले कोविड-19 मामलों को होम आइसोलेशन से संबंधित दिशा-निर्देशों में संशोधन किया. पढ़ें पूरी खबर.

11 - 'उजाला योजना' की सफलता के बारे में IIM अहमदाबाद और Harvard में पढ़ाया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच जनवरी 2015 को उजाला - सबके लिये सस्ते एलईडी द्वारा उन्नत ज्योति का शुभारंभ किया था. अब यह कार्यक्रम दुनिया का सबसे बड़ा गैर-सब्सिडी प्राप्त स्वदेशी प्रकाश कार्यक्रम बन गया है. इस योजना के बारे में आईआईएम अहमदाबाद अपने छात्रों को पढ़ाएगा. इसे केस स्टडी के रूप में पढ़ाया जाएगा. इसके अलावा हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (Harvard business school) के पाठ्यक्रम में भी इसे शामिल करने पर विचार हो रहा है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

12 - राजनाथ सिंह को सौंपी गई CDS बिपिन रावत के हेलिकाप्टर क्रैश की जांच रिपोर्ट

CDS जनरल बिपिन रावत के हेलिकाप्टर हादसे की जांच रिपोर्ट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आज सौंप दी गई है. 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकाप्टर क्रैश हुआ था. पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ :

SPECIAL :

1 - Omicron का हल्का संक्रमण एक तरह की प्राकृतिक वैक्सीन: विशेषज्ञ

कोरोना वायरस के नये रूप ओमीक्रोन को लेकर पूरे देश में डर का एक माहौल बन रहा है, लेकिन यह एक सामान्य संक्रमण होकर रह गया है. विशेषज्ञ इससे डरने या घबराने की बात नहीं कह रहे हैं. दिल्ली में लोगों का लगभग 90 फीसदी वैक्सीनेशन हो गया है. विशेषज्ञ कह रहे हैं कि अगर कोई भी वैक्सीन से वंचित हैं, तो उन्हें ओमीक्रोन से डरने की जरूरत नहीं है. वे इससे संक्रमित होते हैं, तो उन्हें बिना किसी नुकसान के वैक्सीन से अधिक सुरक्षा मिल (Omicron variant working as natural vaccine) जायेगी. पढ़ें पूरी खबर.

2 - Bulli Bai App: आखिर क्या है ये 'Bulli Bai', जिसपर देशभर में मचा है बवाल

इन दिनों Bulli Bai टीवी न्यूज़ से लेकर अखबारों तक की सुर्खियों में छाया हुआ है. आखिर क्या है ये बुल्ली बाई जिसपर देशभर में बवाल मचा हुआ है. जानने के लिए पढ़ें.

3 - छोटी-छोटी आदतें बिगाड़ सकती है मुंह की सेहत, हमेशा इन बातों का रखें ध्यान

क्या आप ओरल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं. हो सकता है कि आपकी छोटी-छोटी आदतें ही आपके लिए परेशानी का सबब बन रही हों. आखिर कौन सी हैं वो आदतें जिन्हें छोड़कर आप अपने दांत, मसूड़े या मुंह की सेहत को सुधार सकते हैं. जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

ABOUT THE AUTHOR

...view details