आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, AIIMS में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक उन्हें AIIMS में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. 58 साल के राजू श्रीवास्तव को ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त हार्ट अटैक आया था. उनके सीने में अचानक दर्द उठा और वे नीचे गिर गए थे.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
बिहार में नीतीश कुमार ने 8वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्वी बने डिप्टी CM
आरजेडी-जेडीयू की सरकार करीब पांच साल बाद दोबारा सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, जबकि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने हैं. हालांकि आज किसी मंत्री ने शपथ नहीं ली है. पढे़ं पूरी खबर
जस्टिस यूयू ललित होंगे भारत के 49वें प्रधान न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने आदेश पर किए हस्ताक्षर
जस्टिस यूयू ललित भारत के 49वें प्रधान न्यायाधीश होंगे. केंद्र सरकार ने अगले सीजेआई के लिए उनके नाम की सिफारिश को मंजूरी दे दी है. मौजूदा सीजेआई एनवी रमना ने न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किए जाने पर बधाई दी है. सीजेआई रमना 26 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर
उड्डयन मंत्री का बड़ा फैसला, मैक्सिमम हवाई किराए पर लगी रोक हटी
मोदी सरकार ने एयरलाइन कंपनियों को बड़ी राहत प्रदान कर दी है. सरकार ने मैक्सिमम हवाई किराए पर लगी रोक हटा दी है. इसका मतलब है कि अब कंपनियां हवाई टिकट के दाम बढ़ा सकती हैं. यह फैसला 31 अगस्त से लागू होगा. प्राइस कैपिंग 18 सितंबर 2021 से लागू किया गया था. तब से हर 15 दिनों पर फेयरकैप की समीक्षा की जाती है. AIR Fare Cap. पढ़ें पूरी खबर
नूपुर शर्मा को SC से राहत, अदालत ने सारे मामले दिल्ली ट्रांसफर किये
भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ अलग अलग राज्यों में दर्ज मामलों को शीर्ष अदालत ने दिल्ली स्थानांतरित कर दिया है.पढ़ें पूरी खबर
पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज... काले जादू में भरोसा करने वाले, कभी जनता का भरोसा नहीं जीत पाएंगे
पीएम नरेंद्र मोदी ने महंगाई के विरोध में काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि जो लोग काले जादू में विश्वास करते हैं वे कभी भी फिर से लोगों का विश्वास नहीं जीत पाएंगे. वहीं, कांग्रेस ने पीएम मोदी की इस टिप्पणी को लेकर पलटवार किया है. पढ़ें पूरी खबर.
सुशील मोदी का खुलासा- 'नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे, नहीं बने तो NDA से नाता तोड़ा'