आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
1 - Bio Asia Summit 2022: हैदराबाद में गुरुवार से शुरू होगा बायो एशिया समिटकल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
हैदराबाद में तेलंगाना आईटी जैव एशिया शिखर सम्मेलन 2022 (Bio Asia Summit 2022) की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होने जा रहे इस समिट का उद्घाटन उद्योग मंत्री केटीआर करेंगे. इसमें विश्व-प्रसिद्ध कंपनियां, उनके प्रमुख, सीईओ, वैज्ञानिक, पेशेवर, उद्यमी और अधिकारी भाग लेंगे. पढे़ं पूरी खबर.
2 - आज स्मार्ट एग्रीकल्चर पर आयोजित एक वृहद वेबिनार को संबोधित करेंगे पीएम मोदी.
3 - आईटी मंत्री एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित राष्ट्रीय रणनीति को जारी करेंगे.
4 - केंद्रीय मंत्री विशाखापत्तनम पोर्ट ट्रस्ट में कई पत्तन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - 8 दिन तक ईडी की रिमांड में रहेंगे मंत्री नवाब मलिक, महाराष्ट्र की सियासत में उबाल
महाराष्ट्र की राजनीति में उस वक्त उबाल आ गया जब अंडरवर्ल्ड-दाऊद लिंक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद ईडी असिस्टेंट डायरेक्टर नीरज कुमार ने अरेस्ट ऑर्डर भी मीडिया में जारी किया, जिसमें कारण स्पष्ट किया गया है. मलिक की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने उनसे इस्तीफा मांगा है. पढे़ं पूरी खबर.
2 - UP ASSEMBLY ELECTION : चौथे चरण में अब तक 57.45 प्रतिशत से अधिक मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो गया. चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार का दौर सोमवार की शाम समाप्त हो गया था. विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में (23 फरवरी को) पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. करीब 58 प्रतिशत का मतदान हुआ है. पढ़ें विस्तार से यह खबर.
3 - पीली साड़ी वाली मैडम के बूथ पर रिकॉर्ड 70 फीसदी वोटिंग, सोशल मीडिया पर हैं ढाई लाख फॉलोअर्स
2019 के लोकसभा चुनाव (2019 Lok Sabha Elections) के दौरान पीली साड़ी पहनकर ईवीएम लेकर जाती हुई पीठासीन अधिकारी रीना द्विवेदी बेहद चर्चा में आ गईं थीं. यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) में भी सोशल मीडिया पर लोग पुरानी तस्वीर शेयर कर जानकारी मांग रहे थे. ईटीवी भारत की टीम ने रीना द्विवेदी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई खुलासे किए, रिपोर्ट पढ़िए.
4 - नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर बोले भुजबल, नहीं होगा इस्तीफा, करेंगे विरोध-प्रदर्शन
जमीन सौदे के एक मामले में एनसीपी नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने अपने आवास पर बुधवार को अहम बैठक बुलाई है. बैठक के बाद छगन भुजबल ने भाजपा द्वारा मांगे जा रहे इस्तीफे पर कहा कि मलिक के इस्तीफे का सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि हम मंत्रालय के सामने इस गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करेंगे. पढे़ं पूरी खबर.
5 - हैदराबाद : 'गौरक्षकों' और पशु तस्करों के बीच झड़प, पथराव में पुलिस भी हुई घायल
हैदराबाद में गौरक्षकों और पशुओं की ढुलाई करने वालों के बीच झगड़े के बाद प्रदर्शन और पुलिस पर पथराव (cow vigilantes telangana police brawl) किए जाने की खबर है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है. पढे़ं पूरी खबर.
6 - आश्चर्य है .. किसने मेरा नाम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर उछाल दिया : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनने को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है. इसे लेकर कई तरह के तर्क दिये जा रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री ने ऐसी किसी संभावना से एक बार फिर इनकार किया है. पढ़ें पूरी खबर.
7 - आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा 11 मार्च से गुजरात में
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh-RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक गुजरात के अहमदाबाद में 11 से 13 मार्च तक आयोजित होगी. इससे पहले 2020 में कोरोना महामारी के कारण संघ को अपनी वार्षिक प्रतिनिधि सभा वर्चुअल तरीके से आयोजिक करना पड़ा था. लेकिन फिर 2021 में इसका ऑफलाइन आयोजन हुआ लेकिन पदाधिकारी सीमित संख्या में ही शामिल हो सके. पढे़ं पूरी खबर.