आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
तेलंगाना के मुनुगोडु में आज जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को तेलंगाना के नलगोंडा जिले के मुनुगोडु क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे जहां कांग्रेस विधायक के. राजगोपाल रेड्डी के इस्तीफे के बाद उपचुनाव होने वाले हैं. तेलंगाना के प्रभारी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राजगोपाल रेड्डी अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर.
मेघालय-असम सीमा विवाद: दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की आज बैठक
मेघालय और असम के बीच छह विवादित क्षेत्रों से संबंधित मतभेदों को सुलझाने के उद्देश्य से दूसरे चरण की सीमा वार्ता रविवार को गुवाहाटी में होगी. मेघालय के उप मुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसोंग ने शनिवार को यह जानकारी दी. दोनों पूर्वोत्तर राज्यों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में 29 मार्च को नयी दिल्ली में 12 विवादित क्षेत्रों में से छह में पांच दशक पुराने सीमा विवाद को समाप्त करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
मुंबई पुलिस को पाकिस्तानी नंबर से मिली हमले की धमकी, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
मुंबई पुलिस के नंबर पर शहर में 26/11 जैसे हमले करने की धमकी देने संबंधी संदेश जिस नंबर से भेजे गए हैं, उसका कोड पाकिस्तान का है. शहर के पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर ने शनिवार को यह जानकारी दी. फणसालकर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संदेश मिलने के बाद राज्य के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और शहर के पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने को कहा गया है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
पंजाब के पुलिसकर्मी के वाहन में आईईडी लगाने का आरोपी शिरडी गिरफ्तार
महाराष्ट्र और पंजाब की आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी का नाम राजेंद्र है. 16 अगस्त को पंजाब पुलिस के एक पीएसआई वाहन को आईईडी लगाकर उड़ाने की साजिश रची गई थी.पढ़ें पूरी खबर.
असम में मस्जिद के इमाम समेत दो गिरफ्तार, इस्लामी कट्टरता फैलाने का आरोप
असम पुलिस ने इस्लामी कट्टरपंथ के खिलाफ कार्रवाई के तहत गोलपाड़ा जिले के एक गांव से एक मस्जिद के इमाम समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये कथित तौर पर इस्लाम के नाम पर स्थानीय युवाओं को कट्टर बनाने की कोशिश कर रहे थे.पढ़ें पूरी खबर.
हिमाचल में बारिश ने बरपाया कहर, 19 लोगों की मौत, 8 लापता
हिमाचल प्रदेश में कुदरत अपना कहर बरपा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में भारी बारिश के कारण भारी नुकसान हुई है. लैंडस्लाइड, फ्लैश फ्लड और बादल फटने के कुल 34 मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 19 लोगों की मौत हुई है और 09 लोग घायल हुए हैं. जबकि 6 लोग लापता हैं. पढ़ें पूरी खबर.