आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1 - चुनाव सुधार संबंधी विधेयक सोमवार को लोकसभा में होगा पेश, वोटर आईडी को आधार से जोड़ने की तैयारी
सोमवार को सरकार चुनाव सुधार संबंधी विधेयक लोकसभा में पेश करेगी. विधेयक के मसौदे में कहा गया है कि मतदाता सूची में दोहराव और फर्जी मतदान रोकने के लिए मतदाता कार्ड और सूची को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा. पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - स्वर्ण मंदिर में बेअदबी: SIT गठित, बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग
पंजाब के अमृतसर में शनिवार को स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में बेअदबी के प्रयास मामले (desecration attempt at golden temple) की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने चन्नी सरकार से मामले को सीबीआई को सौंपने की बात कही. पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया है कि पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. इन सबके बीच मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अमृतसर पहुंचकर स्वर्ण मंदिर में माथा टेका. पढ़ें पूरी खबर
2 - कपूरथला में निशान साहिब की बेअदबी नहीं चोरी का मामला : पुलिस
स्वर्ण मंदिर में शनिवार की घटना के बाद रविवार को कपूरथला के निजामपुर में कथित तौर पर बेअदबी (kapurthala sacrilege) का एक मामला सामने आया. यहां भी आरोपी की कथित तौर पर पिटाई कर दी गई. उसके बाद उसकी मौत हो गई. हालांकि, पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह मामला चोरी का है. पढ़ें पूरी खबर
3 - हमारे फोन टैप कर रही यूपी सरकार, हर शाम योगी आदित्यनाथ सुनते हैं रिकॉर्डिंग: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं के फोन टैप किए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री हर शाम रिकॉर्डिंग सुनते हैं. उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय के सभी लैंडलाइन नंबर भी टैप किए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर
4 - पीएम मोदी के 'यूपी+योगी बहुत है उपयोगी' पर अखिलेश की चुटकी, 'योगी उपयोगी नहीं, अनुपयोगी'
राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को अनुपयोगी बताया. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. क्या कुछ कहा उन्होंने, पढ़ें पूरी खबर
5 - अमित शाह की घोषणा, सहकारिता प्रशिक्षण के लिए जल्द खुलेगा विश्वविद्यालय
पुणे के वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने घोषणा की कि देश में बहुत जल्द सहकारिता प्रशिक्षण के लिए विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी और देश के विभिन्न हिस्सों में इस विश्वविद्यालय के कॉलेज होंगे, जिनमें सहकारिता का प्रशिक्षण दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर